Posts

Showing posts from February, 2020

डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जीवन दर्शन देश के लिए है, प्रेरणास्त्रोत - उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

Image
डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को अखण्ड  भारत दिवस के रूप में मनाने पर गम्भीरता से विचार  लखनऊ। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनकी मन्शा है कि डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को अखण्ड भारत दिवस के रूप में मनाया जाय, क्योंकि अखण्ड भारत के निर्माण के लिए स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद सबसे पहले उन्होंने बलिदान दिया था श्री मौर्य आज डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल, लखनऊ में डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करने के उपरान्त आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे है।  उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने अपने भावपूर्ण व सारगर्भित सम्बोधन में जहाॅ डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन संस्मरणों की याद ताजा की वही उन्होंने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन दर्शन पर जितना भी प्रकाश डाला जाय, कम होगा। उनके बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता। हास्पिटल परिसर में उनकी प्रतिमा के सौन्दर्यीकरण कार्य की सराहना करते हुए उन्होंन

समस्याओं का किया जाए समयबद्ध निस्तारण - केशव प्रसाद मौर्य

Image
लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जन समस्याओं का निस्तारण पूरी गम्भीरता व संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये हैं। श्री मौर्य आज अपने कैम्प कार्यालय-7 कालिदास मार्ग पर आयोजित जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। श्री मौर्य ने विभिन्न लोगों की समस्याएं उनसे सीधे संवाद करते  हुए सुनी व उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने सम्बन्धित  अधिकारियों  को निर्देश दिए कि जन समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से किया जाय तथा निर्धारित समयसीमा के अंदर किया जाय। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से करना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। अधिकारी शासन की प्रतिबद्धताओं व जन आकांक्षाओं के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करें। समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही या हीलाहवाली किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी। जनता दर्शन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राजस्व, सड़क, अवैध अतिक्रमण,भूमि विवाद, पंचायत भवन निर्माण, आवास आवंटन, आर0सी0सी0 का निर्माण कराने, पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने,  पट्टा  न

केशव प्रसाद मौर्य ने चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर का किया औचक निरीक्षण।

Image
निर्माणाधीन परियोजनाओ को शीघ्र पूरा किया जाए - केशव प्रसाद मौर्य  लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को वाराणसी में चौकाघाट लहरतारा फ्लाई ओवर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान  सेतु निगम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए । उन्होंने निर्देश दिए कि के लहरतारा साइड की ओर से उतरने वाले दो लेन सेतु को लहरतारा चौराहा पार करा कर मंडुआडीह मार्ग पर उतारा जाना है तथा एक लेन के पूर्ववत लहरतारा चौराहा के पूर्व मंदिर के समीप ही उतारा जाना है ।इस कार्य हेतु संशोधित जी0ए0डी0 गठित करते हुए तत्काल अतिरिक्त कार्य का आगणन स्वीकृत हेतु संबंधित को प्रेषित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए इंग्लिशिया लाइन की ओर वाले दो लेन सेतु को प्रारंभ करने के पूर्व सेंट्रल लाइन के दोनों ओर 10 -10 मीटर की दूरी पर (सर्विस रोड सहित) स्थान की उपलब्धता जिला प्रशासन के सहयोग से तत्काल सुनिश्चित करते हुए अवशेष निर्माण कार्य अतिशीघ्र संपन्न कराया जाए। सुरक्षा की दृष्टि से उपरिगामी सेतु पर व्यू कटर, दिशा सूचक बोर्ड तथा रोड फर्नीचर आदि का प्राव

बजट से उत्तर प्रदेश के सभी वर्गों का होगा संतुलित विकास - केशव प्रसाद मौर्य

Image
- उत्तर प्रदेश में पहली बार 5  लाख करोड़ से अधिक का बजट किया गया पेश। - शिक्षित बेरोजगार  नौजवानों के लिए बजट में की गई है विशेष व्यवस्था। लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज पेश किए गए प्रदेश के चौथे बजट प र अपने विचार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है यह बजट शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने वाला महत्वाकांक्षी बजट है।इस बजट से प्रदेश का संतुलित व समग्र विकास होगा। बजट में प्रदेश के सभी वर्गों का और सभी क्षेत्रों का ख्याल रखा गया है। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को वर्ष 2024 तक 5 ट्रिलियन यू0एस0 डॉलर इकोनांमी बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है, इसे संभव बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को कम से कम 1 ट्रिलियन यू0एस0 डॉलर इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रदेश के आर्थिक विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा प्रदेश के तेजी से  औद्योगीकरण के लिए प्रदेश सरकार  सतत प्रयासरत है। प्रदेश को विभिन्न क्षेत्रों में निजी पूंजी निवेश के लिए आकर्षक गन्तव

सड़क और पुलो के निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाय - केशव प्रसाद मौर्य

Image
- युवा सिविल इंजीनियरों को ठेका देने के लिए कार्यवाही तत्काल की जाए                         - कालेजों अस्पतालों और मुख्य सार्वजनिक स्थलों और मंडियों तक बनाई जाएंगी सड़कें - मैन पावर का भरपूर किया जाए उपयोग - कार्य धरातल पर नजर आने चाहिए लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आवंटित बजट का  शत - प्रतिशत उपयोग  सुनिश्चित किया जाए। जहां काम में शिथिलता हो वहां के इंजीनियरों को दंडित करने की कार्रवाई की जाए। 46 मुख्य मार्ग राज्यमार्ग में परिवर्तित कर दिए गए हैं तो महत्वपूर्ण अन्य मार्गों को मुख्य मार्गों में परिवर्तित करने की कार्रवाई की जाए। श्री मौर्य आज यहां लोक निर्माण विभाग स्थित तथागत सभागार में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में लोक निर्माण विभाग / सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा निर्माण कार्यों को लेकर ठोस व प्रभावी रणनीति बनाकर पूरा कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कार्यों में मानक और गुणवत्ता का विशेष

लोक निर्माण विभाग के 46 प्रमुख जिला मार्गो व अन्य जिला मार्गों को राज्य मार्ग की श्रेणी में किया गया उच्चीकृत परिवर्तित

Image
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों और उनकी पहल पर  प्रदेश  की जनता को आवागमन की बेहतर सुविधा प्रदान किए जाने के दृष्टिकोण से 46 प्रमुख जिला मार्गो व अन्य जिला मार्गों को राज्य मार्ग की श्रेणी में उच्चीकृत में परिवर्तित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आवश्यक आदेश  उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण अनुभाग- 1 द्वारा निर्गत कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री ने बताया की 46 प्रमुख जिला मार्गों/ अन्य जिला मार्गों को राज्यमार्ग  की श्रेणी में उच्चीकृत किए जाने से प्रदेश में पर्यटन, धार्मिक, व औद्योगिक  क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा । किसानो व व्यापारियो सहित प्रदेश की आम जनता को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।

उन्नाव के हिलौली में बालीबाल की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न, विधानसभा अध्यक्ष और एमएलसी ने बांटे पुरुस्कार

Image
मौरावां। हिलौली मे चल रही राज्यस्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता का रविवार की रात फाइनल मैच के बाद समापन हो गया। प्रतियोगिता मे डीएलडब्ल्यू टीम बनारस ने फाइनल मैच मे फैजाबाद टीम को करारी शिकस्त देकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। इस मौके पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष व एमएलसी ने खिलाड़ियों को नगद पुरुस्कृत करने के साथ ट्राफी प्रदान की। हिलौली मे तीन दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता मे करीब एक दर्जन प्रदेश की टीमो ने प्रतिभाग किया। रविवार की रात प्रतियोगिता मे सेमीफाइनल के बाद फाइनल मैच बेस्ट ऑफ फ़ाइव का डीएलडब्लू बनारस व फैजाबाद हास्टल के बीच खेला गया। जिसमें बनारस टीम अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर प्रतियोगिता की विजेता बनी। इस मौके पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की और विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी।उन्होंने अपने संबोधन मे कहा कि जीवन मे खेल का बहुत महत्व है। खेल से शरीर तो स्वस्थ होता ही है साथ साथ टीम भावना से कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है।प्रतियोगिता के आयोजक एमएलसी सुनील सिंह साजन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सफल आयोजन की बधाई दी। विजेता टी

शनिदेव के भब्य मंदिर के निर्माण पर निकली शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब...

Image
बांगरमऊ। क्षेत्र के नानामऊ- बिल्हौर मार्ग से सटे गांव जगत नगर में प्रदीप शुक्ला उर्फ बबलू के द्वारा शनि भगवान के भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है। गत दिवस शनि भगवान की मूर्ति की धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकालने के उपरांत प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जगत नगर में शनिदेव मंदिर में कल शनि भगवान की स्थापना हुई जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला और दूर-दूर से लोग शनि देव के दर्शन को पहुंचे। शनि देव को स्थापित किए जाने से पहले पूरे गांव में बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई और लोगों ने जय जय शनिदेव के गगन चुंबी जयकारों से शनिदेव का आवाहन किया। वही शोभायात्रा गांव से होते हुए गंगा जी के दर्शन के लिए निकल गई । गंगा तट पर गंगाजल से शनिदेव को स्नान कराया गया और वापस गांव में आकर बनाए गए शनिदेव धाम पर उनको स्थापित किया गया।  न्याय के देवता शनि देव का मंदिर गांव में बनने से लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है शनिदेव की स्थापना के मौके पर मुख्य रूप से बब्लू शुक्ला, विक्रम तिवारी, ब्रजेश मिश्रा, साहिल स्वतंत्र, इरफ़ान खान , पुन्

भ्रष्टाचार के खेल से निर्माण और मरम्मत हुई सड़कों से गायब हो रही डामर युक्त परत

Image
ठेकेदारों द्वारा मानकों की अनदेखी कर पूरा किया जा रहा कोरम, बनने के साथ ही गायब हो रही डामर युक्त परत पाटन। तहसील क्षेत्र की सड़कों के निर्माण एवं मरम्मतीकरण कार्य के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल अनवरत जारी है। शासन प्रशासन  की ओर से बेखौफ ठेकेदारों द्वारा जहां मानकों को धता बताते हुए महज कोरम पूरा किया जा रहा है। वहीं शासन व प्रशासन के जिम्मेदार इस खेल से रूबरू होते हुए भी मौन व्रत धारण किए हुए हैं। ठेकेदारों की कारगुजारियों से क्षुब्ध क्षेत्र के लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।      क्षेत्र के कई संपर्क मार्ग ऐसे हैं जिनकी मरम्मत व निर्माण हुए अभी 1 माह भी नहीं हुआ और सड़क से डामरीकृत परत लगभग गायब हो गई है। उदाहरण के तौर पर बहुउपयोगी गौरा-बिहार मार्ग की मरम्मत को लेकर पिछले काफी समय से स्थानीय लोगों द्वारा मांग की जा रही थी। लोगों में उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गई जब सड़क के मरम्मत का कार्य शुरू हुआ था। ठेकेदार द्वारा सड़क के गड्ढे भरने के अलावा डामरीकृत परत डालने का कार्य किया गया। किंतु घटिया निर्माण सामग्री एवं मानको की अनदेखी के चलते हाल ही में बनकर कर तैयार हुई सड़क चंद दिनों में

छठवीं कक्षा की छात्रा आस्था बनी ग्रामीणों की आवाज! डीएम के पास पहुंचकर भ्रष्टाचार की करी शिकायत।

Image
शिकायत सुनकर डीएम बोले, जल्द गांव में चौपाल लगाकर सुनूंगा समस्या और मौके पर ही करूंगा निस्तारण... उन्नाव। सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंची एक छठवीं की छात्रा सैकड़ों ग्रामीणों की आवाज बनी। सरकारी योजनाओं से वंचित ग्रामीणों के साथ छात्रा आस्था ने जिलाधिकारी के सामने ग्राम प्रधान की करतूतों का चिट्ठा खोलते हुए ग्राम पंचायत में फैले भ्रष्टाचार की जानकारी दी। ग्रामीणों के साथ मिलकर छात्रा ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए गांव में चौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं की धरातलीय हकीकत परखने एवं वंचितों को योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की। शिकायत को सुनने के बाद डीएम ने 13 फरवरी को गांव में चौपाल लगाने का आश्वासन दिया है।     बीघापुर तहसील के सुमेरपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत जंगल बुजुर्ग निवासी छठवीं की छात्रा आस्था सोमवार को ग्रामीणों के साथ गांव में फैले भ्रष्टाचार की शिकायत करने डीएम कार्यालय पहुंची थी। ग्रामीणों के साथ नन्हीं आस्था ने गांव में ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी योजनाओं मे की गई धांधली की जानकारी डीएम देवेंद्र नाथ पांडेय को दी। बताया बिना सुविधा शु

चेयरमैन संघ अध्यक्ष ने किया हाईटेक अस्पताल का शुभारंभ

Image
बांगरमऊ। नगर के हरदोई रोड पर आज सभी चिकित्सीय सुविधाओं से लैस हाईटेक अस्पताल का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में चेयरमैन संघ अध्यक्ष सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग पहुंचे। बताते चलें नगर के हरदोई रोड बाईपास के निकट आज हाईटेक अस्पताल का उद्घाटन चेयरमैन संघ के अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बांगरमऊ में हाईटेक अस्पताल के खुलने से क्षेत्रीय नागरिकों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर मजहारुल हुसैन उर्फ पप्पू ने बताया की हाईटेक अस्पताल में समस्त आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने आगे बताया कि कोरोना वायरस की खबरों के चलते अस्पताल में एक विशेष वार्ड भी तैयार किया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में नगर पालिका बांगरमऊ के चेयरमैन इजहार खां गुड्डू, चेयरमैन गंज मुरादाबाद रामनरेश कुशवाहा, चेयरमैन सफीपुर नसीम अहमद, खालिद, सिद्धू मिश्रा, पून्नू पांडे, आनंद अर्कवंशी सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बजट सभी वर्गों के विकास के लिए हितकारी - केशव प्रसाद मौर्य

Image
लखनऊ। उत्तर प्रदेश से  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में  वित्त मंत्री द्वारा  पेश किए गए  केंद्रीय बजट की  तारीफ करते हुए कहा है  कि  केंद्रीय बजट  शानदार है,  गरीबों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, बुजुर्गों और नौजवानों के उज्जवल भविष्य की  मजबूत नीव पर  देश के विकास की  विशाल इमारत खड़ा करने वाला  बजट है।  उपमुख्यमंत्री ने कहा है, कि इससे किसानों की आय बढ़ेगी, कृषि क्षेत्र का विकास होगा ,ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और फसलों की अच्छी कीमत मिलेगी।       श्री मौर्य ने कहा है कि इस बजट से मजदूरों, कामगारों, किसानों, व्यापारियों,  उद्यमियो व समाज के सभी लोगों का भला होगा। नौजवानों को रोजगार के नए अवसर सुलभ होंगे। मध्यम वर्ग और नौकरी पेशा लोगों को टैक्स में राहत की उम्मीद पूरी हुई है।  बजट में सरकार द्वारा मेक इन इंडिया से असेंबल इन इंडिया की तरफ बढ़ने की बात है। बजट में पांच मॉडल शहर को पीपीपी मॉडल में विकसित करने का भी प्रावधान है । यह बजट 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की गारंटी वाला बजट है। इस बजट से किसानो और खेती की  बेहतरी के लिए प्रस्तावित