डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जीवन दर्शन देश के लिए है, प्रेरणास्त्रोत - उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को अखण्ड भारत दिवस के रूप में मनाने पर गम्भीरता से विचार लखनऊ। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनकी मन्शा है कि डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को अखण्ड भारत दिवस के रूप में मनाया जाय, क्योंकि अखण्ड भारत के निर्माण के लिए स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद सबसे पहले उन्होंने बलिदान दिया था श्री मौर्य आज डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल, लखनऊ में डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करने के उपरान्त आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे है। उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने अपने भावपूर्ण व सारगर्भित सम्बोधन में जहाॅ डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन संस्मरणों की याद ताजा की वही उन्होंने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन दर्शन पर जितना भी प्रकाश डाला जाय, कम होगा। उनके बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता। हास्पिटल परिसर में उनकी प्रतिमा के सौन्दर्यीकरण कार्य की सराहना करते हुए उन्होंन