स्पेशल ट्रेन से वापस लौटे श्रमिको को तीन दिनों के लिये नवोदय विद्यालय में क़वारन्टीन किया गया
उन्नाव। जिले के ब्लाक फतेहपुर 84 के जवाहर नवोदय विद्यालय में आज महाराष्ट्र, तेलंगाना, उड़ीसा आदि शहरों से ट्रेन द्वारा उन्नाव लाए गये प्रवासी श्रमिको को रोडवेज की बसों द्वारा लाकर 101 यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान लाकर फतेहपुर 84 ब्लाक द्वारा बनाए गये 13 क़वारन्टीन केन्द्रों में से आज पहले दिन जवाहर नवोदय विद्यालय राजीवपुरम कलिमिट्टी उन्नाव में रखा गया। जहां पर आये हुए यात्रियों की सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की। सभी आये हुए यात्रियों में पुरूष महिलाएं एवं बच्चे भी सम्मिलित हैं। सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी लेने पर बताया गया कि क़वारन्टीन किए गये लोगों को तीन दिन तक यहां पर रखा जायेगा फिर उन्हे 21 दिनों के लिए होम क्वारेण्टाईन किया जायेगा। यहां तीन दिनों तक खाने पीने रहने आदि की व्यवस्था शासन प्रसासन द्वारा की जा रही है।