Posts

Showing posts from March, 2020

सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख ब्लॉक प्रमुख ने बाटे लंच पैकेट

Image
● कमन्युटी किचन में खाने की गुडवत्ता पर दिया जा रहा बल ● ब्लाक प्रमुख ने आज फिर कम्युनिटी किचन में संभाली रसोई उन्नाव। विकासखंड मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में स्थापित कम्युनिटी किचन द्वारा निर्मित भोजन के गुणवत्ता की जांच कर लंच पैकेटो को अजगैन थाना पुलिस प्रशासन को समर्पित करने के साथ ही स्वयं भी क्षेत्र के जरूरतमंदों को वितरित किया। https://youtu.be/lU5WXoT2BKg ब्लाक प्रमुख  इसके साथ ही  विकासखंड परिसर के सामने से गुजरने वाले जरूरतमंदों को ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के मानक के अनुरूप वितरित किया वहीं विकासखंड मुख्यालय के सभागार में स्थापित अनाज बैंक में शाहपुर प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह एवं बल्लू खेड़ा निवासी आदित्य चौहान द्वारा दान दिए गए अनाज को प्राप्त कर जमा कराया तथा सभागार में स्थापित अनाज बैंक के बेहतर रखरखाव के लिए आवश्यक निर्देश देते हुए साफ सफाई का जायजा लिया। ब्लॉक प्रमुख  अरुण सिंह ने सहयोगियों तथा कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए विकासखंड मुख्यालय के द्वारा चलाए जा रहे क

कम्यूनिटी किचन के शुभारंभ पर ब्लॉक प्रमुख ने संभाली कढ़ाई तो अध्यक्ष ने बेली पूड़िया

Image
कमन्यूटी किचन के संचालन से अब निराश्रितों की मिटेगी भूंख उन्नाव। नगर पंचायत नवाबगंज में ज़िलाधिकारी के आदेशों द्वारा संचालित हुये कम्यूनिटी किचन के शुभारंभ के प्रथम दिन आज नगर के सरकारी कन्या विद्यालय में इसकी शुरुवात की गयी।  कम्यूनिटी किचन की जिम्मेदारी संभाल रहे नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने जहां पूड़ी बेलकर तो वही ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह ने कढ़ाई से पूड़ी निकाल कर इसका शुभारंभ किया तथा लंच पैकेट तैयार करवाकर जरूरतमंदों को वितरित करने की व्यवस्था कराई।  इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी, नीलेश दीक्षित समाजसेवी अखिलेश गुप्ता अध्यापक सद्दल दीक्षित आदि के सहयोग से निराश्रित लोगों को लंच पैकेट का वितरण किया गया।  क्षेत्र पंचायत नवाबगंज में भी जिलाधिकारी के निर्देश पर कम्युनिटी किचन का शुभारंभ हुआ। जिसमे जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया। नगर पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत नवाबगंज में निरंतर कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नव संवत्सर 2077 व नवरात्रि की देश व प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने  चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू विक्रम संवत 2077 व नवरात्रि के पुनीत अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को  हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।  उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि  यह नव संवत्सर देश व प्रदेश को गौरव दिलाने वाला साबित हो ।  उन्होंने कामना की है कि मां भगवती  देश व दुनिया में आए हुए कोरोना संकट से मुक्ति दिलाएं। उन्होंने इस अवसर पर आम जनमानस से यह भी अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूजा/ अर्चना व अनुष्ठान आदि, लोग अपने घरों में ही करें भीड़भाड़ वाले स्थलों पर  न जांय।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना वायरस से निपटने हेतु अपनी विधायक निधि से 01 करोड़ रुपए देने की, की गयी घोषणा के क्रम मे सम्बन्धित जिलाधिकारियों को जारी किया परिपत्र

इस धनराशि का उपयोग जनहित में किया जाए । -केशव प्रसाद मौर्य  लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना वायरस से निपटने हेतु रुपया एक करोड़ अपने विधायक निधि से खर्च किए जाने की घोषणा के अनुक्रम में आज संबंधित जिलाधिकारियों को परिपत्र जारी कर दिया है ।श्री मौर्य ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की क्षमता वर्धन हेतु अपने विधायक निधि से एक करोड़ दिए जाने के क्रम मे सम्बन्धित जिलाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से अपने विवेक के अनुसार,  संक्रमण से बचाव एवं चिकित्सीय सुविधाओं की संवर्धन हेतु तथा उपचार करने के निर्देश दिए है।  इस संबंध में उन्होंने प्रयागराज में स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अन्य चिकित्सालयो हेतु 25लाख, जिला चिकित्सालय मैनपुरी हेतु 10 लाख, जनपद कानपुर में लाला लाजपत राय हॉस्पिटल (हैलेट) को 25 लाख, जिला चिकित्सालय कौशांबी हेतु 25लाख, व किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ व अन्य चिकित्सालयो हेतु जहां आवश्यक हो, के लिये 15 लाख रूपये  कोरोना से बचाव एवं उपचार तथा चिकित्सा सुविधाओं के संवर्

लॉक डाउन घोषित होते ही पुलिस सख़्ती का दिखा असर, घरों में रहने को मजबूर हुवे लोग

Image
उन्नाव। कोरोना वायरस के एलर्ट के चलते आज आधिकारिक घोषणा के बाद ज्यादार लोग घरों में रहने को मजबूर दिखे। हालांकि अपील का असर न होते देखकर पुलिस को सख्त रुख अख्तियार करना पड़ा। लोगो के द्वारा जब नियमों को तोडकर मनमानी दिखाई गई तो पुलिस ने भी कड़ा रुख अपनाया जिससे मनमानी पर उतारू लोगों को वापस घरों की ओर रुख करना पड़ा। लॉक डाउन की घोषणा होते ही आवश्यक सेवाओ को लेकर लोग मेडिकल स्टोर और घरेलू मेडिकेटेड उत्पाद, व नवरात्रि की सामने खरीदने निकले जिन्हें पुलिस ने जल्द खरीददारी करने को कहते हुवे घरों को जाने की अपील व हिदायत दोनो ही देते रहे। सीमावर्ती सभी थानों की जिसमे अजगैन, हसनगंज, सोहरामऊ, आदि थाना क्षेत्रों की सीमाएं सील करने के बाद हसनगंज एसडीएम प्रदीप वर्मा, तहसीलदार नरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार मंजुला मिश्रा, क्षेत्राधिकारी हसनगंज, प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह, अरुण प्रताप सिंह, हसनगंज व उरेश सिंह सोहरामऊ सभी गस्त करते हुवे लोगों से घरों में रहने की अपील करते रहे।

उन्नाव: जिलाधिकारी की अपील

https://youtu.be/PnAIApdKchM अपील उन्नाव। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने उन्नाव की जनता से अपील करते हुवे कहा जनता कर्फ्यू के समाप्ति के बाद भी अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कोरोना वायरस से सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी से ही बचा जा सकता है। सुने और क्या कहा जिलाधिकारी ने.....

प्रधानमंत्री की अपील का दिखा असरः जनता ने जनता के लिए लगाया कर्फ्यू

Image
पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी व जनता के सहयोग से सड़को पर छाया रहा सन्नाटा उन्नाव। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का लोगों ने भरपूर समर्थन किया। जिससे सड़कें खाली पड़ी दिखाई दी। यह नजारा लॉक डाउन जैसा था। इक्का दुक्का वह लोग ही सड़को पर नजर आये जिन्हें जरूरी काम थे। शहरों में लोग अपने घरों के अंदर रहे जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। जनता कर्फ्यू के बीच जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक लगातार लोगों से अपील करते नजर आये। जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों बांगरमऊ, फतेहपुर चौरासी, सफीपुर, चकलवंशी, बीघापुर, भगवंतनगर, पाटन, पुरवा, मौरांवा, हसनगंज नवाबगंज, और शहर के साथ गंगाघाट एरिया में भी गलियों से लेकर बाजारों तक चौतरफा सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च भी जनता कर्फ्यू के समर्थन में बंद रहे।  डीएम रवीन्द्र कुमार और एसपी विक्रांत वीर अपने अधीनस्त अधिकारियों के साथ लगातार जिले के भ्रमण पर रहे। दोनों अधिकारियों ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री की अपील के चलते आम जनमानस ने जनता कर्फ्यू का भरपूर समर्थन किया है। इसके लिए जनता बधाई की पात्र है। बताया कि

नवाबगंज सीएचसीः स्टाप नर्स की लापरवाही क्षेत्र को पड़ सकती है भारी

Image
- विदेश से लौटी स्टॉप नर्स ने बगैर स्क्रीनिग ज्वाइन किया सरकारी अस्पताल उन्नाव। देश के प्रधानमंत्री जहां कोरोना वायरस से देश को सुरक्षित रखने हेतु लगातार सभी से सुरक्षा, ऐहतियात व जनता कर्फ्यू के साथ इस जंग से लड़ने की अपील कर रहे हैं वही सरकारी कर्मचारी लोगो की जान से खेलने में और लापरवाही बरतने में कोई कोताही नही छोड़ रहे। ताजा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवाबगंज सरकारी अस्पताल से है। जहां स्टॉप नर्स रुचि श्रीवास्तव बगैर किसी सूचना के अस्पताल से ग़ायब हो जाती है। जिसकी जानकारी किसी के पास नहीं थी। कुछ दिन बाद वह वापस लौट भी आती है और फिर से काम करने लगती है। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टॉप नर्स रुचि श्रीवास्तव विदेश गई थी वह भी बगैर किसी सरकारी अनुमति के! ताज्जुब तो यह है कोरोना वायरस के चलते जब हर आने जाने वाले की स्क्रीनिंग हो रही है तो ऐसे में वह विदेश से लौटकर बिना स्क्रीनिंग कराए काम पर लौट आयी। इस बीच उनके सम्पर्क में अस्पताल के सैकड़ो मरीज़ आये।  सूत्रों की माने तो मामला तब प्रकाश में आया जब पासपोर्ट लखनऊ कार्यालय के अधिकारियों ने उनके घर पहुंचकर होम कॉरिटेन्स प

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना से लड़ने वाले कर्मवीरों का शंखनाद कर किया अभिनंदन ।

Image
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौर्य ने  कोरोना महामारी से लड़ने वाले कर्मवीरो, सेना के जवानो, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों, पुलिस प्रशासन और जो लोग भी समाज की सेवा में समर्पित भाव से लगे हैं, उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।  उन्होंने आज लखनऊ मे अपने आवास 7-कालिदास मार्ग पर कर्मवीरो के सम्मान में शंखनाद किया तथा अन्य लोगों ने घंटा, ताली बजाकर कर्मवीरो का स्वागत व अभिनंदन किया। उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की अपील का स्वागत करते हुए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने जनता कर्फ्यू में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा है जनता कर्फ्यू के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का भी एक अद्भुत उदाहरण देशवासियों द्वारा प्रस्तुत किया गया है। श्री मौर्य ने बताया है कि  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 15 जिलों में 23 से 25 मार्च तक लाक डाउन किया गया है। इसका परिपालन अवश्य सुनिश्चित किया जाए । उन्होने अपील की है कि लॉक डाउन में सभी लोग मदद करें, अपने आप को सोशल डिस्टेन्सिग मे बांधने का संकल्प लें।  उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि भीड़भा

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी मण्डलों के मुख्य अभियन्ताओं के साथ की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न किया जाय निर्माण कार्यों पर रखी जाय पैनी नजर - केशव प्रसाद मौर्य

Image
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग/सेतु निगम/राजकीय निर्माण निगम के सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह आवंटित बजट का शत-प्रतिशत उपयोग करते हुए की गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा के अन्दर सभी कार्य पूरे करायें। श्री मौर्य आज लो0नि0विभाग मुख्यालय लखनऊ में प्रदेश के समस्त मण्डलों के मुख्य अभियंताओं व अन्य अभियन्ताओं के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि बिना किसी अनियमितता के और बिना किसी दबाव के सभी कार्य पूरे करायें तथा किसी भी मद का बजट सरेण्डर न होने पाये, इसके लिए जिम्मेदारी फिक्स की जायेगी। गलत तरीके से पैसा सरेण्डर किया गया तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जहां कहीं बजट सरेण्डर करना अनिवार्य हो तो उसके स्पष्ट कारण का उल्लेख करते हुए 20 मार्च तक बजट प्रत्येक दशा में सरेण्डर करें। उन्होंने कहा कि बचत की धनराशि का जहां से मार्च में बजट सरेण्डर हो रहा है, उनकी सूची उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि गत वर्षों में बजट का भरपूर उपयोग किया गया।  उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्टरस्टेट बा

निर्माण कार्यों में लाई जाए तेजी, निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी कार्य किए जाएं पूरे - केशव प्रसाद मौर्य

Image
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व निर्माण निगम के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं । उन्होंने कहा है कि वित्तीय वर्ष के अंत तक जिन कार्यों को पूरा करने की टाइमलाइन निर्धारित की गई है, युद्ध स्तर पर वह कार्य कर पूरे कराए जाएं। उन्होंने भी कहा कि जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि वह लगातार कार्यों का निरीक्षण करते रहें, ताकि कार्यों की गुणवत्ता पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े और सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण ढंग से, मानकों के अनुरूप संपन्न हो सकें। श्री मौर्य शुक्रवार को यहां तथागत सभागार ( लोक निर्माण विभाग मुख्यालय) में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा जो बजट आवंटित किया गया है, उसके सापेक्ष सभी कार्य समय से पूरे करा लिए जाएं तथा  आर0ओ0बी 0, पुलों और फ्लाईओवर के कामों में भी तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में निर्माणाधीन आर0ओ0बी0 को तत्काल पूरा करने की कार्यवाही की जाए।  उन्होंने यह भी कहा कि अन्य प्रदेशो

जनपद बागपत की तहसील बड़ौत के ग्राम बदरखा खादर मे स्वीकृत खनन पट्टे की, की गई जांच में पाई गई अनेक अनियमितताएं

Image
जिलाधिकारी बागपत को जांच आख्या भेज कर पट्टाधारक के विरुद्ध कार्रवाई करने के दिए गए निर्देश -डा0रोशन जैकब लखनऊ। निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म उत्तर प्रदेश, डा0 रोशन जैकब ने बताया की जनपद बागपत की तहसील बडौ़त के ग्राम बदरखा खादर के गाटा संख्या 1/2 में संचालित खनन पट्टा (जो मनीश चौहान पुत्र सुभाष चौहान के पक्ष मे दिनांक 21 फरवरी 2018 से 20 फरवरी 2023 तक की अवधि हेतु स्वीकृत है) के संबंध में प्राप्त शिकायत के संदर्भ में निदेशालय स्तर द्वारा गठित जांच दल से स्थलीय निरीक्षण कराया गया। स्थलीय निरीक्षण में प्राप्त कमियों का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी बागपत से अपेक्षा की गई है, कि वह  जांच आख्या मे प्राप्त विवरण के अनुसार पट्टाधारक के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।  इस संबंध में उन्होंने बताया की स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र के सीमा स्तंभ 'सी' 'सी 1' व डी के दक्षिण व दक्षिण पश्चिम में स्वीकृत क्षेत्र के बाहर 03 पिट्स अवैध खनन पाया गया ।उक्त पिट्स की पैमाइश के अनुसार 98483 घन मी0 अवैध बालू का खनन किया गया है। खनन योजना एवं पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र में उल्लिखित शर्तो का अनुपालन न

प्रदेश में उपखनिजों के खनन पट्टे व्यवस्थापन उपरान्त देय किश्तों का भुगतान ऑनलाइन किया जायेगा - डाॅ0 रोशन जैकब

Image
लखनऊ। निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उ0प्र0 डाॅ0 रोशन जैकब ने बताया कि खनन कार्यों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से उपखनिजों के खनन पट्टे व्यवस्थापन उपरान्त देय किश्तों का भुगतान ऑनलाइन किये जाने की व्यवस्था की गयी है। इस सम्बन्ध में की गयी व्यवस्था का हवाला देते हुए डाॅ0 रोशन जैकब ने समस्त जिलाधिकारियों को परिपत्र भेजकर उनसे अपेक्षा की है कि 01 अप्रैल 2020 से जनपद के समस्त परिहार धारकों को देय किश्त की धनराशि का भुगतान ऑनलाइन किये जाने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करें। इस व्यवस्था से जहां जिला स्तर पर किश्तों के भुगतान की समीक्षा व अनुश्रवण में सुगमता होगी, वहीं मासिक पेमेन्ट होने, खनन व पेमेन्ट लिंक होने से अवैध खनन पर नियंत्रण भी होगा, यही नहीं, इससे खनन कार्यों में पारदर्शिता आयेगी और पट्टाधारकों को भी आसानी होगी। डाॅ0 रोशन जैकब ने बताया कि समस्त उपखनिजों के स्वीकृत खनन पट्टों के देय किश्तों का भुगतान ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से किये जाने के उपरान्त ऑनलाइन ई-अभिवहन प्रपत्र-11 जनित किये जाने की व्यवस्था की गयी है। इसके तहत परिहार धारक द्वारा भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उ0प्र0 के विभा

प्रधानमंत्री से मिलकर डिप्टी सीएम ने होली की दी शुभकामनाएं

Image
उ0 प्र 0 के उप मुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्य ने विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय और शक्तिशाली नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी से भेंट कर होली की शुभकामनाएँ  दी। इस दौरान डिप्टी सीएम ने उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन  प्राप्त किया।

राज्यपाल से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम

Image
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  शुक्रवार गवर्नर हाउस में माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी से शिष्टाचार भेंट की।

16 जनपदों के 76 संपर्क मार्गों के नव निर्माण हेतु 15 करोड़ 01 लाख 29 हजार रूपये की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में की गई अवमुक्त

Image
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में, 250 से अधिक आबादी वाले बसावटो को पक्के संपर्क मार्गों से जोड़ने की योजना के तहत 16 जनपदों यथा - प्रयागराज, बस्ती, सिद्धार्थनगर , लखीमपुर खीरी, बलरामपुर ,आजमगढ़, बलिया ,अलीगढ़, एटा, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी व मिर्जापुर के 76  सम्पर्क मार्गों के नव निर्माण हेतु  37 करोड़ 53 लाख 22 हजार रुपए की धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 15 करोड़ 01 लाख 29 हजार रूपये की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में अवमुक्त की गई है । इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण अनुभाग -9 द्वारा जारी कर दिया गया है।  उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जारी धनराशि के सापेक्ष निर्धारित कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा किया जाए।

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर सेतु निगम द्वारा पुराने सेतुओं की मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य के निरीक्षण हेतु तैयार की गयी मोबाईल ब्रिज इन्सपेक्शन यूनिट

Image
लखनऊ। उ0प्र0 राज्य सेतु निगम में विगत कई वर्षों से लोक निर्माण विभाग से प्राप्त मोबाईल ब्रिज इन्सपेक्शन यूनिट (एम.बी.आई.यू.) मरम्मत के अभाव में आईडिल खड़ी थी। जिसे ठीक करा कर उपयोग मे लाने के निर्देश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या द्वारा दिए गए थे । उप मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में   पी॰ के॰ कटियार, प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश  राज्य सेतु निगम द्वारा सेतु निगम का कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त पुराने सेतुओं की मरम्मत एवं सुरक्षित यातायात के उद्देश्य से इस मशीन को तत्काल मरम्मत कराकर उपयोगी बनाये जाने के निर्देश दिये गये थे।  पी॰ के॰ कटियार, प्रबन्ध निदेशक द्वारा राज्य सरकार को सूचित भी किया गया कि सेतु निगम में उपलब्ध एम.बी.आई.यू. एक अत्यन्त महत्वपूर्ण मशीन है, जिससे सेतु निगम द्वारा पुराने जर्जर एवं मरम्मत योग्य सेतुओं का निरीक्षण कराकर आवश्यक मरम्मत एवं अनुरक्षण के कार्य कराये जा सकते हैं। भविष्य में पुराने सेतुओं को क्षतिग्रस्त होने से बचाने तथा यातायात अवरूद्ध होने की समस्या के बचाव हेतु यह मशीन अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगी। श्री कटियार के दिशा-निर्देशन में विगत बीस वर्षों से

- रेल ,वाणिज्य  एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को दिए व्यापक दिशा-निर्देश। 

Image
- उत्तर प्रदेश सेतु निगम की मध्य रेलवे से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में दिल्ली में हुई उच्च स्तरीय बैठक। लखनऊ। उद्योग भवन, नई दिल्ली में  पीयुष गोयल रेल मंत्री, भारत सरकार व केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने सेतु निगम  की  मध्य रेलवे से  जुड़ी परियोजनाओं  के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक की। रेल, वाणिज्य एवं  उद्योग मंत्री , भारत सरकार पीयूष गोयल  व उपमुख्यमंत्री  उत्तर प्रदेश  केशव  प्रसाद मौर्य ने  विभिन्न प्रकरणों के सम्बन्ध में अधिकारियो को व्यापक दिशा निर्देश दिये।  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में वर्तमान में 81 आर0ओ0बी0 का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसे माह मार्च 2021 तक पूर्ण किये जाने का आश्वासन माननीय उप मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया। प्रथम चरण में प्रदेश में पड़ने वाले 375 लेविल क्रासिंग मे से लगभग 100 आर0ओ0बी0 की महत्ता के दृष्टिगत चिन्हित करते हुये, स्पेशल परपज व्हीकल (एस0पी0वी0) के अन्तर्गत रेलवे द्वारा ऋण प्राप्त करते हुये प्रदेश सरकार को वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराये जाने पर सहमति बनी एवं इसके क्रियान्वयन हेतु समीर वर्मा, सचिव, लोक निर्मा

जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं को 15 दिन के अंदर निस्तारित किया जाए - केशव प्रसाद मौर्य

Image
कानपुर नगर की जिला योजना 2020 -21की जिला योजना  समिति की बैठक संपन्न। 732 करोड़ 32 लाख की जिला योजना के परिव्यय को किया गया अनुमोदित। अधिकारी धनराशि अवमुक्त कराने का प्रयास पूरी गंभीरता से करें । लखनऊ। उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश / प्रभारी मंत्री कानपुरनगर केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की वर्ष 2020-21 की बैठक विकास भवन के सभागार में संपन्न हुई| बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने वर्ष 2020-21 हेतु जिला योजना के अंतर्गत जनपद कानपुर नगर के लिए प्रस्तावित व्यय रुपए 732 करोड़ 32 लाख का अनुमोदन किया। तथा गत जिला योजना वर्ष 2019-20 के अंतर्गत जनपद हेतु रुपए 660 करोड़ के स्वीकृत परिव्यय के सापेक्ष रुपए 166 करोड़ 48 लाख की अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष हुए व्यय रु0 152 करोड़ 92 लाख की धनराशि से किये गये कर्यो की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि जिन विभागों के पिछले 3 वर्ष की जिला योजना में प्रस्तावित धनराशि के सापेक्ष बजट प्राप्त करने हेतु प्रयास नहीं किया है उनकी सूची प्रस्तुत करें तथा इस वर्ष अधिकारी  शासन से बजट प्राप्त करने हेतु विशेष रूप से प्रयास कर  अपने विभागों हे