Posts

Showing posts from April, 2020

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी ने भारत रत्न डा0 भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर मनायी जयंती

Image
उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने स्थानीय पन्ना लाल हाल में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर की 129 वीं जयंती पर श्रृद्वा सुमन अर्पित किए। इस दौरान बाबा साहब के द्वारा समाज के प्रति किए गये योगदान की चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि अथक परिश्रम और मेहनत से बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन निचले पायदान पर रह रहे लोगों के लिये लड़ाई लड़ी और भारतीय संविधान में स्थान दिलाया। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा विश्व एक ऐसी आपदा से जूझ रहा है, जिसमें हमारे अधिकारियों का दायित्व बढ़ जाता है। इस समय कोई भी कार्य तत्काल करने की आवश्यकता है। खाना/खाद्य सामग्री आदि आवश्यकताओं वाली चीजें समय से जरूरतमंदों को मिल जाये, कोई भी व्यक्ति इस दौरान भूखा न रहे, यही बाबा साहब के लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने एसपी कार्यालय में, मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति ने विकास भवन में बाबा सहाब डा0 भीम राव आम्बेडकर को श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, राकेश गुप्ता, सहायक प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम अरूण

गेहूं की उपज के आंकलन को क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी

Image
उन्नाव। जनपद उन्‍नाव में गेहूं की उपज के आकलन के लिये क्राप कटिंग कराई जा रही है। आज जनपद के विकास खण्ड सिकन्दरपुर सरोसी के ग्राम बनी एवं देवाराकलॉ में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने तथा प्यारेपुर एवं मोमीनपुर में उप कृषि निदेशक डा0 नन्द किशोर ने क्राप कटिंग कराई। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में उत्पादन एवं उत्पादकता के आकलन के लिये विकास खण्ड के राजस्व कर्मी, कृषि विभाग एवं इफको टोक्यो बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में क्राप कटिंग कराई जा रही है। उन्होने बताया कि क्राप कटिंग परिणाम के आधार पर ही कृषि क्षेत्र में विकास की योजनायें बनाई जाती है और प्राकृतिक आपदा में क्षति का आकलन भी किया जाता है। जनपद की औसत पैदावार से आधी पैदावार से कम उत्पादकता होने पर किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को इफको टोक्यो बीमा कम्पनी द्वारा मुआवजा दिया जायेगा।           उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में 40 जगह क्राप कटिंग कृषि विभाग के अधिकारियों की देखरेख में कराई जायेगी। जिलाधिकारी ने राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि क्राप कटिंग का कार्य विशेष सावधानी बरतते हुए पूर्ण कराये

मण्डलायुक्त एवं ए0डी0जी0 ने लाॅकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जनपद में दी गई व्यवस्थाओं के साथ राहत एवं बचाव कार्यों का लिया जायजा

Image
उन्नाव। कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं अब तक जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का स्थलीय जायजा लेने आये मुकेश मेश्राम, आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ एवं एस0एन0 साबत ए0डी0जी0 जोन ने उन्नाव पहुंच कर जायजा लेते हुवे विभिन्न लोगों को निर्देशित किया। दोनो ही अधिकारियों ने सर्वप्रथम लाॅकडाउन के दौरान सोमवार को नवाबगंज ब्लाक के श्याम लाल इण्टर काॅलेज में क्वाॅरेंटाइन किये गये लोगो के बारे में जानकारी हासिल की, अन्नपूर्णा मन्दिर में जिला प्रशासन/स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा चलाये जा रहें कम्यूनिटी किचन, कलेक्ट्रेट में बनाये गये कन्ट्रोल रूम एवं सखी हेल्प लाइन कन्ट्रोल रूम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया में एल-1 में बनाये गये ऐक्टिव पैसिव वार्ड तथा अजगैन थाना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मुकेश मेश्राम आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ एवं एस0एन0 साबत ए0डी0जी0 जोन अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्व प्रथम नवाबगंज के श्याम लाल इण्टर काॅलेज में क्वाॅरेंटाइन किये गये बाहर से आये हुये लोगो के बारे में जानकारी हासिल करते हुये कहा की इन लोगो को खाने पीने एवं स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में विशेष ध्यान रखा जाय

जनपद में बिना पास किसी को न दिया जाय प्रवेश- एसपी विक्रांत वीर

Image
उन्नाव। कोविड-19 महामारी के अन्तर्गत जनपद में लागू लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने लॉकडाउन की हकीकत को परखने के लिये एवं बाहरी व्यक्तियों का अनावश्यक जनपद में प्रवेश न हो सके, इसके तहत जाजमऊ पुल एवं शुक्लागंजपुल पर बनाये गये बैरियर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए पुलिसअधीक्षक ने कहा किसी भी व्यक्ति की गहनता से जांच करने के उपरान्त ही उसे नियमानुसार जनपद सीमा में प्रवेश करने‍ दिया जाये। जिनका पास बना है उनके पास भी चेक कर लिये जायें। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक सड़कों पर चहल कदमी करता पाया जाये तो उसके विरूद्ध सुसंगत धारा में कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने शुक्लागंज भ्रमण के दौरान ओम प्रकाश ज्वाला देवी इण्टर कालेज के गेट पर घुमन्तु एवं जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरित किया। भ्रमण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट चन्दन पटेल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गंगा घाट, उप निरीक्षक संजीव कुमार यादव सहित अ

समाचारपत्र वितरकों को जिलाधिकारी ने दी आपदा राहत सामग्री व सुरक्षा किट

Image
उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कोविड-19 से रोकथाम व बचाव के उद्देश्य से जनपद में लॉकडाउन होने के कारण समाचार पत्र वितरकों (कर्म योगी) की समस्याओं को समझा। उन्हें सम्मान पूर्वक जिला प्रशासन के सहयोग से विकास भवन सभागार में लगभग 80 कर्मयोगियों को  आपदा राहत सामग्री, जिसमें आटा 05 किलो, चावल 02 किलो, दाल 01 किलो, आलू 03 किलो, तेल 200 एम0एल0 तथा नमक मसाला एक-एक पैकेट की किट प्रदान की। जिलाधिकारी ने कहा कि उ0प्र0 शासन द्वारा पूरे प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। जो भी मास्क नहीं लगायेंगे उनके विरूद्ध सुसंगत धारा में विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस किट के साथ समाचार वितरकों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा किट, जिसमें मास्क, साबुन, ग्लब्स आदि हैं दिये जा रहे हैं। क्योंकि इन लोगों का कार्य बहुत ही चुनौती पूर्ण होता है। उन्होंने यह भी कहा कि समाचार वितरण के दौरान यदि किसी प्रकार की समस्या एवं महत्वपूर्ण सूचना संज्ञान में आती है तो सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल अवगत करायें। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये स्वयं तथा अन्य लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायें यही

अजगैन पुलिस ने बरामद की अवैध शराब, एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Image
उन्नाव। कोरोना संक्रमण के चलते जब सूबे में लाॅक डाउन जारी है। इस दौरान जहां आम लोगों को दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं के लिए परेशनी का सामना करना पड़ता है। ऐसे समय मे शराब माफिया धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री कर रहे है। जिले की अजगैन पुलिस ने अवैध शराब कारोबार का खुलासा करते हुये रविवार सायं थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाबगंज कस्बे में एक गुमटी के पास बने घर से अनाधिकृत तरीके से बेची जा रही लगभग एक सैकड़ा से अधिक बियर एवं अंग्रेजी शराब 18 अद्धी 8 पीएम की बोतलेंबरामद किया है। वही पुलिस ने शराब की बिक्री कर रहे एक युवक को भी मौके से गिरफतार किया है। अजगैन कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि पुलिस ने नवाबगंज कस्बे में मुखबिर की सूचना पर छापा मार कर 5 पेटी बियर किंगफिशर और 18 अद्धी 8 पीएम शराब की बोतले बरामद की है। उन्होंने बताया मौके से शांति स्वरूप दीक्षित पुत्र स्व0 प्रेम शंकर दीक्षित को अंगेजी शराब के साथ गिरफतार किया गया है।

फेस कवर (मास्क) पहनना हर किसी के लिए अनिवार्य, उल्लंघन करने वाले पर होगी विधिक कार्रवाई- जिलाधिकारी

Image
उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि कोविड-19 से रोकथाम व बचाव हेतु चिकित्सीय विशेषज्ञों द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को फेस कवर (मास्क) पहनना आवश्यक बताया गया है। उन्होंने बताया कि एपिडमिक एक्ट 1897 एवं उ0प्र0 एपिडेमिक डिजीज (कोविड-19) विनियमावली 2020 के संगत प्राविधानों के अन्तर्गत नियमावली के लागू रहने की अवधि में प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों में निकलते समय फेस कवर (मास्क) पहनना अनिवार्य किया जाता है। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी आमजनों से अपील की है कि फेस कवर (मास्क) के लिये बाजार में मिलने वाले ट्रिपल लेयर मास्क का प्रयोग किया जा सकता है। उन्‍होंने बताया कि या फिर किसी साफ कपड़े से स्वयं ही तीन परतों वाला फेस कवर बनाया जा सकता है। इस फेस कवर को साबुन से सफाई से धोकर पुनः लगातारप्रयोग में लाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि फेस कवर उपलब्ध न होने की स्थिति में गमछा, रुमाल, दुपट्टा इत्यादि को भी फेस कवर के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। साथ ही बताया कि उपयोग में लाया हुआ फेस कवर मूंह, नाक ढकने में प्रयोग होने वाला गमछा आदि का पुनः प्रयोग बिना साबुन से अच्छी तर

अवैध जहरीली शराब के सेवन से दो की मौत, ग्राम प्रधान समेत आधा दर्जन गंभीर घायल....

Image
कानपुर। सूबे के कानपुर जिले में सजेती थानाक्षेत्र अंतर्गत अवैध जहरीली शराब के सेवन से रविवार सुबह आठ लोगों की हालात बिगड़ने लगी। आनन-फानन में इन सभी को इनके परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया जहां दो लोगों की मौत हो गई वहीं 6 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार थाना सजेती के गांव मवई भच्छन के रहने वाला ट्रक ड्राइवर अनूप सचान शराब लेकर आया था। देर रात को अनूप ने अपने साथी पुत्तन लाल जी विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा, प्रिंस, अंकित सचान,र मन सचान व ग्राम प्रधान रणधीर सिंह ने शराब पी। अवैध शराब के सेवन के थोड़ी देर बाद इन सबकी तबियत बिगडऩे लगी तभी परिजन गांव के डॉक्टर के पास इन सभी को लेकर पहुंचे, जहां से मामला गंभीर देखते हुवे सभी को घाटमपुर में भर्ती कराया गया। हालत बिगडऩे पर रविवार की सुबह सभी को गंभीर हालत में कानपुर हैलट अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टरों ने अनूप और अंकित सचान को मृत घोषित कर दिया और अन्य सभी का इलाज चल रहा है। एसएसपी व डीआईजी अनंत देव तिवारी ने बताया कि दो युवकों की मौत की जानकारी हुई है। अन्य सभी घायलों का इलाज जारी है। सूत्रों स

लॉकडाउन अवधि में जनता के समक्ष आने वाली समस्याओं की समीक्षा को पीडब्लूडी गेस्टहाउस में बैठे सदर विधायक

Image
उन्नाव। कोविड-19 के विरुद्ध जारी संघर्ष अभियान के क्रम में सदर विधायक पंकज गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत की अध्यक्षता में पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस में बैठककर लॉकडाउन के समय में जनता के समक्ष आने वाली समस्‍याओं के निदान के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए समीक्षा किया। इसी के साथ लॉकडाउन के दौरान उन्‍नाव विधानसभा अंतर्गत जिन लोगो के पास राशन कार्ड नही है, ऐसे 6 हजार परिवारो को राशनकिट वितरित किये जाने के सन्दर्भ में चल रही तैयारियो के बावत अपनी टीम के साथ बैठककर वस्तु स्थिति की समीक्षा की तथा आवाश्यक दिशा-निर्देश दिये। सदर विधायक ने बताया कि इस अवधि में प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों के बच्चो तक न्यूट्रीयंस के पैकेट पहुंचाये जाने हेतु भी तैयारियां की गयी हैं। उन्होने बताया कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में प्राइमरी व जूनियर विद्यालयो में लगभग 30 हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इस लॉकडाउन के दौरान बच्चो के घर पर ही रुकने से उनके लिये भी न्यूट्रीयंस के पैकेट पहुंचाये जाने का प्रबन्धन किया जा रहा है। वही बताया कि प्रतिदिन की भांति आज भी पंकज गुप्ता जनता हेल्पलाइन के माध्यम

वर्तमान परिवेश में स्वास्थ्य के लिए फेश कवर मास्क का उपयोग करना आवश्यक, जिलाधिकारी ने आमजन को दिया परामर्श, कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु चल रही व्यवस्थाओं से दिखे अंतुष्ठ

Image
उन्नाव। डीएम रवीन्द्र कुमार ने उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग 05 के पत्र के क्रम में जिले के सभी लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के संदर्भ में चिकित्सीय विशेषज्ञों द्वारा कोविड-19 से बचाव व रोकथाम के लिए अब से प्रत्येक व्यक्ति को फेस कवर  (मास्क) पहनने का परामर्श दिया गया है,  जो जनपद की वर्तमान स्थिति के परिप्रेक्ष्य में प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि कोविड-19 से निवारण के लिए आप सब द्वारा अब तक प्रदान किए गए सहयोग के अनुक्रम में ही कृपया घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों में निकलते समय अनिवार्य रूप से फेस कवर  पहनने को अपनी आदत में सम्मिलित कर कोविड- 19 को जड़ से उखाड़ने में जिला प्रशासन के जन हितार्थ किए जा रहे प्रयासों को समर्थन प्रदान करने का कष्ट करें। डीएम ने कहा कि अपनी नाक और मुंह को ढक कर हम संक्रमण से बचने में काफी हद तक कामयाब हो सकते हैं। यह उपयुक्त होगा कि आप किसी साफ कपड़े से स्वयं ही तीन पर्तों वाला मास्‍क बना लें जिसे साबुन से सफाई से धोकर प्रयोग में लाया जा सकता हो। मास्‍क को प्रयोग में लाने के ब

आरोग्‍य सेतु ऐप से कोविड- 19 वाइरस के संक्रमण के खतरे एवं जोखिम  के  आंकलन में मदत मिलेगी – डीएम

Image
कन्‍नौज। आरोग्य  सेतु मोबाइल ऐप  के  माध्यम  से (कोविड -19 ) वाइरस  संक्रमण के खतरे एवं जोखिम  का  आंकलन करने  में  जनता को  मदत मिलेगी । सभी जनमानस द्धारा आरोग्य  सेतु ऐप का  प्रयोग  कोरोना  महामारी  के  बचाव हेतु  सुनिश्चित  कराया जाये।  उक्त  निर्देश आज  जिलाधिकारी   राकेश  कुमार  मिश्र  ने शासन  के  निर्देशानुसार एक बैठक के दौरान  संबधित  अधिकारियों  को  देते  हुए कहा  कि कोरोना महामारी  से  बचाव  एवं  स्वयं मूल्यांकन  हेतु  भारत  सरकार द्धारा  आरोग्य  सेतु   (Aarogya setu ) नाम  से  एक  आधुनिक  मोबाइल ऐप का  विकास  किया  गया  है, जो कि  कोरोना  (कोविड-19 ) वाइरस  सक्रंमण के  खतरे  एवं  जोखिम  का  आंकलन  करने  में  नागरिकों  की  मदद  करता है। यह  मोबाइल  ऐप  ब्लूटुथ, लोकेशन  एवं मोबाइल  नम्बर  का  उपयोग  कर आस  पास  मौजूद  कोरोना  संक्रमित लोगो  के  बारे  में  अलर्ट  जारी करता  है।  उक्त  मोबाइल  ऐप  Android/iOS  दोनों  तरह  के  मोबाइल ऑपरेटिंग  सोफ्टवेयर  के लिए उपलब्ध  है।            इसके  अतिरिक्त  उन्होंने  यह  भी  बताया  कि  उक्त विशिष्टताओं  के अतिरिक्त  इसमें  राज्यवार  कोरो

जिलाधिकारी का कड़क रुख भी नहीं बदल सका कोटेदारों का रवैया

Image
कोटेदारों की मनमानी का दंश झेल रहे कार्डधारक फतेहपुर चौरासी उन्नाव। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जहां अंत्योदय एवं मनरेगा जाब कार्डधारकों को शासन स्तर से फ्री में राशन उपलब्ध कराने के निर्देश है। इसके बाद भी गरीबों व मजदूरों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।  शासन के आदेश के क्रम में अप्रैल माह से मनरेगा व अन्त्योदय कार्ड धारकों को तीन महीने तक मुफ्त राशन देने के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में बीते एक अप्रैल से उन्नाव में भी राशन का वितरण शुरू किया गया है। लेकिन इस कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी के दौर में भी आरोप है कि कई कोटेदारों ने शासन के निर्देशों का मखौल बनाते हुवे कम राशन देने के साथ जाब कार्ड धारको से पैसों की वसूली कर रहे हैं। इस तरह के मामलों की शिकायतें हुई लेकिन संबंधित विभाग इन पर कार्यवाही न कर इन्हें अभयदान दे रहे हैं। जिले के मुखिया जिलाधिकारी रवींद्र कुमार लगातार राशन की दुकानों पर पहुंचकर दुकानों का औचक निरीक्षण कर भृष्ट कोटेदारों पर कार्यवाही के निर्देश दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी कोटेदारों के सर पर अपना हाथ रखकर उन्हें भृष्ट

हिन्‍दू जागरण मंच ने प्रधानमंत्री के आवाह्रन को सफल बनाने का उठाया बीडा, दिया समर्थन

Image
आमजन के बीच मिट्टी के दीपक वितरित कर 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक जलाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। उन्‍नाव। हिन्दू जागरण मंच नर सेवा ही नारायण सेवा मुहिम लॉक डाउन अवधि में भी जारी दिखी। मंच की ओर से मिट्टी के दीपक के साथ ही लंच पैकट वितरित किये गये। मंच की ओर से बताया गया कि मिट्टी के दीपक वितरण के पीछे प्रधानमंत्री के 5 अप्रैल के आवाह्रन को समर्थन देना है।  महामारी की आपदा के चलते जहाँ लॉक डाउन से जनजीवन ठप्प पड़ा हैं वही इस संकट काल मे किसी गरीब को भूखा न रहने देने की अपनी मुहिम के चलते हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मन्त्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने अपने मंच व संघ के कार्यकर्ताओ के साथ “नर सेवा – नारायण सेवा को ध्येय वाक्य मानकर सेवा का जो बीड़ा उठाया हैं वो अनवरत लॉक डाउन में जारी हैं। जिसमें उनकी तरफ से मंच के पदाधिकारियों के माध्यम से लगभग 500 भूखे लोगो को दूर दराज तक उनके घरों तक जाकर भोजन वितरित कराया जा रहा हैं, वही आज शहीद शशिकान्त तिवारी के परिजनों से हाल चाल लेकर उनको आवश्यक वस्तुए भी उपलब्ध करायी साथ ही असहाय लोगो को साबुन देकर स्वच्छता का ध्यान रखने के प्रति प्रेर

संभावितों के इलाज की तैयारियों से अंसतुष्ट दिखे डीएम, सीएमओ को व्य्वस्थां सुधारने के दिए निद्रेश

Image
बिछिया सीएचसी, सरस्वती मेडिकल कॉलेज एवं जिला जेल का किया निरीक्षण उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने अपने स्थलीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत नोवेल कोरोना वायरस के सम्भावित एवं संक्रमित व्यक्तियों का प्रभावी इलाज एवं देखभाल से सम्बन्धित चिकित्सीय व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लेने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया, सरस्वती मेडिकल कॉलेज नवाबगंज एवं जिला जेल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 रवि प्रकाश सचान, टीम लीडर इकाई प्रभारी कोविड-19 डा0 पंकज कुमार से संक्रमित व्यक्तियों का प्रभावी इलाज की तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा पूरे स्वास्थ्य केन्द्र के वार्डों को देखा। बताया गया कि 04 वार्डों को आइसोलेशन किया गया है। विभाग द्वारा की गयी तैयारियों से असंतुष्ट होते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि एल-1 की स्थिति गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्था की जाये। अस्पताल में बने शौचालयों की स्थिति ठीक न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पी0पी0, मास्क, सेनिटाइजर आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में रखी जायें। सामुदायिक स्वास्थ्य क

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उन्नाव ब्रांच की सराहनीय पहल’ रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को मुफ्त सलाह देने की की व्यवस्था

  उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की पहल पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उन्नाव ब्रांच ने विभिन्‍न रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को मुफ्त सलाह देने की की व्यवस्था को अपनाया है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है लॉक डाउन अवधि में घर बैठे ही फोन के माध्यम से आप अपने रोग का इलाज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित विषय विशेषज्ञ डॉक्टर से फोन करके दवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में राजकीय चिकित्सालय के विभिन्न रोगो से सम्बन्धित विशेषज्ञों में ईएनटी सर्जन डॉ एन सी वर्मा मोबाइल नंबर 8765485454, डॉक्टर आशीष गौड़ दंत रोग विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 8840237520, डॉक्टर नितिन चैधरी नेत्र रोग विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9415766205, डॉ प्रवीन सारस्वत बाल रोग विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 8604545800, डॉक्टर अखिलेश सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9415747029, डॉ वी के सिंह सर्जन 9044996062, डॉक्टर एस के वर्मा फिजीशियन मोबाइल नंबर 9839788598 से आप बात करके अपनी समस्‍या बता समाधान पा सकते है। इस संबध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उन्नाव ब्रांच सेक्रेटरी डॉक्टर अखिलेश सिंह ने जनपदवासियों को कोरोना वा

राशन वितरण में घटतौली पर सदर विधायक दिखे सख्त , पूर्ति निरीक्षक को बुला करा दी जांच

Image
उन्नाव। राशन वितरण व्यवस्थाओ का लगातार निरीक्षण कर रहे सदर विधायक पंकज गुप्ता के निरीक्षण के दौरान जगदीशपुर में घटतौली देख उनका पारा चढ़ गया मौके पर ही पूर्ति निरीक्षक को बुलाकर जांच करायी। इसी तरह बुलन्दपुर बिधनू की भी राशन की दुकान बन्द मिली, ग्रामीणो ने बताया कि यहां भी मनमाने ढंग से जब जितना मन होता है राशन दिया जा रहा है। यहां पर भी पूर्ति निरीक्षक को बुलाया गया। मौके पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक अमित यादव ने ग्रामीणो के बयान दर्ज कर कार्यवाही करने की बात कही। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने उपजिलाधिकारी को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए तत्काल इन दुकानो के विरुद्ध कार्यवाही करने को कहा। उपजिलाधिकारी सदर ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए 24 घण्टे के भीतर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद सदर विधायक पंकज गुप्ता परमनी की दुकान पहुंचे जहां नोडल अधिकारी नही थी, बन्दा खेड़ा, इसुनिया, कन्जौरा, बिधनू, जगदीशपुर, भदियार, सथरा की दुकानो का निरीक्षण किया तथा इन ग्रामो में जिन लोगो का नाम राशन सूची में नही था उन लोगो को अपने पास से राशन की किट वितरित किया तथा उपजिलाधिकारी से वार्ता करते हुए कह

विकासखंड मुख्यालय परिसर के साथ समस्त गांवो में कराया जा रहा सैनिटाइजेशन का कार्य: ब्लॉक प्रमुख

Image
  उन्नाव। जिले के नवाबगंज ब्लाक के युवा ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी की प्रेरणा से एवं जनपद के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार के कुशल निर्देशन में विकासखंड के समस्त 75 ग्राम सभाओं में सैनिटाइज की व्यवस्था एवं ब्लीचिंग पाउडर व दवा छिड़काव की व्यवस्था विकासखंड स्तर से सुनिश्चित कराई है। इस व्यवस्था का शुभारम्भ ब्लाक मुख्यालय स्थित कार्यालय को खुद पूर्णतया सैनिटाइज करके  किया। आज जब सम्पूर्ण देश कोरोना जैसी महामारी से फाइट कर रहा है पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है। इस संकट की घड़ी में नवाबगंज के युवा तेजतर्रार ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह विकासखंड में निरंतर निगरानी रखे हुए हैं विकासखंड में कोई भूखा न सोये इसके लिए निरंतर प्रयासरत हैं। ब्लाक प्रमुख ने व्यक्तिगत बातचीत में बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिल्क प्रेरणा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत जी के कुशल नेतृत्व तथा जिला प्रशासन के  निर्देशन में विकासखंड नवाबगंज के सभी गांवों में दवाई का छिड़काव कार्य लगातार कराया जा रहा है तथा नगर पंचायत के सहयोग से विकासखंड मुख्यालय परिसर को भी सैनिटाइज किया गया है, वही