छठवीं कक्षा की छात्रा आस्था बनी ग्रामीणों की आवाज! डीएम के पास पहुंचकर भ्रष्टाचार की करी शिकायत।

शिकायत सुनकर डीएम बोले, जल्द गांव में चौपाल लगाकर सुनूंगा समस्या और मौके पर ही करूंगा निस्तारण...


उन्नाव। सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंची एक छठवीं की छात्रा सैकड़ों ग्रामीणों की आवाज बनी। सरकारी योजनाओं से वंचित ग्रामीणों के साथ छात्रा आस्था ने जिलाधिकारी के सामने ग्राम प्रधान की करतूतों का चिट्ठा खोलते हुए ग्राम पंचायत में फैले भ्रष्टाचार की जानकारी दी। ग्रामीणों के साथ मिलकर छात्रा ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए गांव में चौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं की धरातलीय हकीकत परखने एवं वंचितों को योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की। शिकायत को सुनने के बाद डीएम ने 13 फरवरी को गांव में चौपाल लगाने का आश्वासन दिया है। 
   बीघापुर तहसील के सुमेरपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत जंगल बुजुर्ग निवासी छठवीं की छात्रा आस्था सोमवार को ग्रामीणों के साथ गांव में फैले भ्रष्टाचार की शिकायत करने डीएम कार्यालय पहुंची थी। ग्रामीणों के साथ नन्हीं आस्था ने गांव में ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी योजनाओं मे की गई धांधली की जानकारी डीएम देवेंद्र नाथ पांडेय को दी। बताया बिना सुविधा शुल्क के ग्राम प्रधान किसी की नहीं सुनते है।गांव में शौचालय निर्माण, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, सड़क, मनरेगा के साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार हो रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ गांव के वास्तविक जरूरमंदों को नहीं मिल रहा है। तमाम मूलभूल जरूरतों के लिए भी गांव की जनता वंचित है। ग्रामीणों ने बताया प्रधान द्वारा सिर्फ अपने चहेतों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। शिकायत सुनने के बाद जिलाधिकारी ने आस्था व ग्रामीणों को आगामी 13 फरवरी को गांव में जन चौपाल लगाकर योजनाओं की समीक्षा कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।


Popular posts from this blog

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

गेहूं की उपज के आंकलन को क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी