Posts

नवाबगंज ब्लाक परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं0 अटल बिहारी बाजपेई की मनाई गयी पुण्यतिथि

Image
उन्नाव। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने नवाबगंज ब्लॉक मुख्यालय परिसर में लगी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाई। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई पुस्तकालय एवं वाचनालय परिसर में स्थापित प्रतिमा पर ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह एवं मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में सदर विधायक पंकज गुप्ता व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत जी ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री पद पर रहकर देश का गौरव तो बढ़ाया ही, अपितु उन्होंने कवि पंक्तियों का उद्बोधन कर विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन किया। वह एक श्रेष्ठ पत्रकार भी रहे। उनके द्वारा किये कार्यो से देश को एक भविष्य गति मिली है। इसके अलावा मुख्यालय पर स्थापित अटल पुस्तकालय एवं वाचनालय में अटल जी की याद में उनकी लिखी पुस्तको का अवलोकन किया। मंडल प्रभारी मनीष जयसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी, आरएसएस के नगर कार्यवाह अखिलेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र द्विवेदी, सेक्टर संयो

स्पेशल ट्रेन से वापस लौटे श्रमिको को तीन दिनों के लिये नवोदय विद्यालय में क़वारन्टीन किया गया

Image
उन्नाव। जिले के ब्लाक फतेहपुर 84 के जवाहर  नवोदय विद्यालय में आज महाराष्ट्र, तेलंगाना, उड़ीसा आदि शहरों से ट्रेन द्वारा उन्नाव लाए गये प्रवासी श्रमिको को रोडवेज की बसों द्वारा लाकर 101 यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान लाकर फतेहपुर 84 ब्लाक द्वारा बनाए गये 13 क़वारन्टीन केन्द्रों में से आज पहले दिन जवाहर नवोदय विद्यालय राजीवपुरम कलिमिट्टी उन्नाव में रखा गया। जहां पर आये हुए यात्रियों की सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की। सभी आये हुए यात्रियों में पुरूष महिलाएं एवं बच्चे भी सम्मिलित हैं। सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी लेने पर बताया गया कि क़वारन्टीन किए गये लोगों को तीन दिन तक यहां पर रखा जायेगा फिर उन्हे 21 दिनों के लिए होम क्वारेण्टाईन किया जायेगा। यहां तीन दिनों तक खाने पीने रहने आदि की व्यवस्था शासन प्रसासन द्वारा की जा रही है।

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

Image
उन्नाव। बोरिंग का पाइप लेकर गांव वापस आ रहे युवक को घात लगाकर बैठे लोगों ने जमकर पीटा। पिटाई से घायल पीड़ित के पुत्र ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।     थाना क्षेत्र के गांव अलौलापुर मजरा शिवपुरी निवासी मोहित पुत्र रमेश ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि मेरे पिता रमेश ग्राम बरुआ घाट में बोरिंग का पाइप लेने गए थे वह पाइप लेकर वापस घर आ रहे थे जैसे वह गांव किनारे पहुंचे ही थे पहले से घात लगाए हुए बैठे गांव के निवासी प्रमोद उर्फ संजय व राजीव उर्फ महादेव पुत्रगण रामस्वरूप व श्याम पुत्र ओमप्रकाश व सत्यम पुत्र रामबालक व नेमसिंह पुत्र रजेपाल व रामवीर पुत्र ओमप्रकाश ने उन्हें रोका और गाली गलौज करने लगे जिसका पीड़ित के पिता ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसे जमकर पीटना शुरू कर दिया शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी व परिवार के लोग दौड़े और उसे बचाया। घर क्तलो को आते देेख दबंग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। उक्त लोगो की पिटाई से उसे गंभीर चोटें आई हैं और वह बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा उसे बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फते

आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को मजबूत संबल मिलेगा - केशव प्रसाद मौर्य

Image
- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता की ओर से मा० प्रधानमंत्री  व केंद्रीय वित्त मंत्री के  प्रति  प्रकट किया  आभार। - 20 लाख  करोड़ के आर्थिक पैकेज से   देश की जनता का आत्मविश्वास  बढ़ा। -समाज के सभी वर्गों के लोगों को मिलेगा इससे लाभ। लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 130 करोड़ देशवासियों के ह्रदय सम्राट, विश्व के सबसे लोकप्रिय सफल नेता भारत के प्रधानमंत्री मा० नरेन्द्र मोदी जी ने  देश वासियों का दिल जीता है  कहा कि लाँकडाउन 4 से पहले 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा 21 वीं सदी भारत की सदी होने का ऐलान है । श्री मौर्य ने कहा कि इस पैकेज से देशवासियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और ग़रीब, मज़दूर, किसान  के साथ मध्यम वर्ग के लिए भी पैकेज में की गयी व्यवस्था  से 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' सफल होगा। उन्होने कहा कि  आर्थिक पैकेज के जरिये मा० वित्तमंत्री  निर्मला सीतारमण द्वारा  जो  विभिन्न क्षेत्रो/सेक्टरो मे राहत देने का  उल्लेख किया गया है,  उससे विशेष तौर से हमारे मज़दूर भाई - बहनों को रोज़गार के अधिक से अधिक अवसर मिलेगे और व

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी ने भारत रत्न डा0 भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर मनायी जयंती

Image
उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने स्थानीय पन्ना लाल हाल में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर की 129 वीं जयंती पर श्रृद्वा सुमन अर्पित किए। इस दौरान बाबा साहब के द्वारा समाज के प्रति किए गये योगदान की चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि अथक परिश्रम और मेहनत से बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन निचले पायदान पर रह रहे लोगों के लिये लड़ाई लड़ी और भारतीय संविधान में स्थान दिलाया। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा विश्व एक ऐसी आपदा से जूझ रहा है, जिसमें हमारे अधिकारियों का दायित्व बढ़ जाता है। इस समय कोई भी कार्य तत्काल करने की आवश्यकता है। खाना/खाद्य सामग्री आदि आवश्यकताओं वाली चीजें समय से जरूरतमंदों को मिल जाये, कोई भी व्यक्ति इस दौरान भूखा न रहे, यही बाबा साहब के लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने एसपी कार्यालय में, मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति ने विकास भवन में बाबा सहाब डा0 भीम राव आम्बेडकर को श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, राकेश गुप्ता, सहायक प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम अरूण

गेहूं की उपज के आंकलन को क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी

Image
उन्नाव। जनपद उन्‍नाव में गेहूं की उपज के आकलन के लिये क्राप कटिंग कराई जा रही है। आज जनपद के विकास खण्ड सिकन्दरपुर सरोसी के ग्राम बनी एवं देवाराकलॉ में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने तथा प्यारेपुर एवं मोमीनपुर में उप कृषि निदेशक डा0 नन्द किशोर ने क्राप कटिंग कराई। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में उत्पादन एवं उत्पादकता के आकलन के लिये विकास खण्ड के राजस्व कर्मी, कृषि विभाग एवं इफको टोक्यो बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में क्राप कटिंग कराई जा रही है। उन्होने बताया कि क्राप कटिंग परिणाम के आधार पर ही कृषि क्षेत्र में विकास की योजनायें बनाई जाती है और प्राकृतिक आपदा में क्षति का आकलन भी किया जाता है। जनपद की औसत पैदावार से आधी पैदावार से कम उत्पादकता होने पर किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को इफको टोक्यो बीमा कम्पनी द्वारा मुआवजा दिया जायेगा।           उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में 40 जगह क्राप कटिंग कृषि विभाग के अधिकारियों की देखरेख में कराई जायेगी। जिलाधिकारी ने राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि क्राप कटिंग का कार्य विशेष सावधानी बरतते हुए पूर्ण कराये

मण्डलायुक्त एवं ए0डी0जी0 ने लाॅकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जनपद में दी गई व्यवस्थाओं के साथ राहत एवं बचाव कार्यों का लिया जायजा

Image
उन्नाव। कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं अब तक जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का स्थलीय जायजा लेने आये मुकेश मेश्राम, आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ एवं एस0एन0 साबत ए0डी0जी0 जोन ने उन्नाव पहुंच कर जायजा लेते हुवे विभिन्न लोगों को निर्देशित किया। दोनो ही अधिकारियों ने सर्वप्रथम लाॅकडाउन के दौरान सोमवार को नवाबगंज ब्लाक के श्याम लाल इण्टर काॅलेज में क्वाॅरेंटाइन किये गये लोगो के बारे में जानकारी हासिल की, अन्नपूर्णा मन्दिर में जिला प्रशासन/स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा चलाये जा रहें कम्यूनिटी किचन, कलेक्ट्रेट में बनाये गये कन्ट्रोल रूम एवं सखी हेल्प लाइन कन्ट्रोल रूम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया में एल-1 में बनाये गये ऐक्टिव पैसिव वार्ड तथा अजगैन थाना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मुकेश मेश्राम आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ एवं एस0एन0 साबत ए0डी0जी0 जोन अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्व प्रथम नवाबगंज के श्याम लाल इण्टर काॅलेज में क्वाॅरेंटाइन किये गये बाहर से आये हुये लोगो के बारे में जानकारी हासिल करते हुये कहा की इन लोगो को खाने पीने एवं स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में विशेष ध्यान रखा जाय