शनिदेव के भब्य मंदिर के निर्माण पर निकली शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब...

बांगरमऊ। क्षेत्र के नानामऊ- बिल्हौर मार्ग से सटे गांव जगत नगर में प्रदीप शुक्ला उर्फ बबलू के द्वारा शनि भगवान के भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है। गत दिवस शनि भगवान की मूर्ति की धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकालने के उपरांत प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई।


बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जगत नगर में शनिदेव मंदिर में कल शनि भगवान की स्थापना हुई जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला और दूर-दूर से लोग शनि देव के दर्शन को पहुंचे। शनि देव को स्थापित किए जाने से पहले पूरे गांव में बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई और लोगों ने जय जय शनिदेव के गगन चुंबी जयकारों से शनिदेव का आवाहन किया। वही शोभायात्रा गांव से होते हुए गंगा जी के दर्शन के लिए निकल गई । गंगा तट पर गंगाजल से शनिदेव को स्नान कराया गया और वापस गांव में आकर बनाए गए शनिदेव धाम पर उनको स्थापित किया गया।  न्याय के देवता शनि देव का मंदिर गांव में बनने से लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है शनिदेव की स्थापना के मौके पर मुख्य रूप से बब्लू शुक्ला, विक्रम तिवारी, ब्रजेश मिश्रा, साहिल स्वतंत्र, इरफ़ान खान, पुन्नू पांडेय और अविरल अग्निहोत्री आदि शामिल रहे।


Popular posts from this blog

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

मण्डलायुक्त एवं ए0डी0जी0 ने लाॅकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जनपद में दी गई व्यवस्थाओं के साथ राहत एवं बचाव कार्यों का लिया जायजा

गेहूं की उपज के आंकलन को क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी