लोक निर्माण विभाग के 46 प्रमुख जिला मार्गो व अन्य जिला मार्गों को राज्य मार्ग की श्रेणी में किया गया उच्चीकृत परिवर्तित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों और उनकी पहल पर  प्रदेश  की जनता को आवागमन की बेहतर सुविधा प्रदान किए जाने के दृष्टिकोण से 46 प्रमुख जिला मार्गो व अन्य जिला मार्गों को राज्य मार्ग की श्रेणी में उच्चीकृत में परिवर्तित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आवश्यक आदेश  उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण अनुभाग- 1 द्वारा निर्गत कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री ने बताया की 46 प्रमुख जिला मार्गों/ अन्य जिला मार्गों को राज्यमार्ग  की श्रेणी में उच्चीकृत किए जाने से प्रदेश में पर्यटन, धार्मिक, व औद्योगिक  क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा । किसानो व व्यापारियो सहित प्रदेश की आम जनता को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।


Popular posts from this blog

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

मण्डलायुक्त एवं ए0डी0जी0 ने लाॅकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जनपद में दी गई व्यवस्थाओं के साथ राहत एवं बचाव कार्यों का लिया जायजा

गेहूं की उपज के आंकलन को क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी