उन्नाव के हिलौली में बालीबाल की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न, विधानसभा अध्यक्ष और एमएलसी ने बांटे पुरुस्कार

मौरावां। हिलौली मे चल रही राज्यस्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता का रविवार की रात फाइनल मैच के बाद समापन हो गया। प्रतियोगिता मे डीएलडब्ल्यू टीम बनारस ने फाइनल मैच मे फैजाबाद टीम को करारी शिकस्त देकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। इस मौके पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष व एमएलसी ने खिलाड़ियों को नगद पुरुस्कृत करने के साथ ट्राफी प्रदान की।


हिलौली मे तीन दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता मे करीब एक दर्जन प्रदेश की टीमो ने प्रतिभाग किया। रविवार की रात प्रतियोगिता मे सेमीफाइनल के बाद फाइनल मैच बेस्ट ऑफ फ़ाइव का डीएलडब्लू बनारस व फैजाबाद हास्टल के बीच खेला गया। जिसमें बनारस टीम अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर प्रतियोगिता की विजेता बनी। इस मौके पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की और विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी।उन्होंने अपने संबोधन मे कहा कि जीवन मे खेल का बहुत महत्व है। खेल से शरीर तो स्वस्थ होता ही है साथ साथ टीम भावना से कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है।प्रतियोगिता के आयोजक एमएलसी सुनील सिंह साजन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सफल आयोजन की बधाई दी। विजेता टीम डीएलडब्लू बनारस के कप्तान को विधानसभा अध्यक्ष व एमएलसी ने 31 हजार नगद व ट्राफी भेट की। उप विजेता फैजाबाद के कप्तान गगन को 21 हजार व ट्राफी भेट की गई। बालीबाल क्ल्ब के नियाज़ अहमद, मुकेश निर्मल, आदिल खां, बच्चन मिश्रा, ब्रजेश सिंह नंगू, बृजकिशोर पाल, राजकुमार गुप्ता, रमेश चौधरी, अयोध्या प्रसाद, कमल कांत शर्मा मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

मण्डलायुक्त एवं ए0डी0जी0 ने लाॅकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जनपद में दी गई व्यवस्थाओं के साथ राहत एवं बचाव कार्यों का लिया जायजा

आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को मजबूत संबल मिलेगा - केशव प्रसाद मौर्य