बजट से उत्तर प्रदेश के सभी वर्गों का होगा संतुलित विकास - केशव प्रसाद मौर्य

- उत्तर प्रदेश में पहली बार 5  लाख करोड़ से अधिक का बजट किया गया पेश।


- शिक्षित बेरोजगार  नौजवानों के लिए बजट में की गई है विशेष व्यवस्था।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज पेश किए गए प्रदेश के चौथे बजट पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है यह बजट शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने वाला महत्वाकांक्षी बजट है।इस बजट से प्रदेश का संतुलित व समग्र विकास होगा। बजट में प्रदेश के सभी वर्गों का और सभी क्षेत्रों का ख्याल रखा गया है।


उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को वर्ष 2024 तक 5 ट्रिलियन यू0एस0 डॉलर इकोनांमी बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है, इसे संभव बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को कम से कम 1 ट्रिलियन यू0एस0 डॉलर इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रदेश के आर्थिक विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा प्रदेश के तेजी से  औद्योगीकरण के लिए प्रदेश सरकार  सतत प्रयासरत है। प्रदेश को विभिन्न क्षेत्रों में निजी पूंजी निवेश के लिए आकर्षक गन्तव्य बनाने की दिशा में सरकार ने प्रयास किये है।


श्री मौर्य ने कहा कि इस बजट से समाज का सर्वांगीण विकास होगा। गुणवत्तापूर्ण  अवस्थापना सुविधाओं का विकास, युवाओं की शिक्षा एवं कौशल संवर्धन तथा उनके लिए रोजगार और किसानों की खुशहाली तथा सुदृढ़ कानून व्यवस्था और त्वरित न्याय इस बजट के मुख्य आयाम हैं। 


बजट पर अपनी राय व्यक्त करते हुए श्री मौर्य ने  समाज के सभी लोगों से अपील की है कि आइए, हम सभी  संकीर्णताये त्याग कर हम सब राज्य का सन्तुलित व चहुंमुखी  विकास करें और समाज तथा देश के विकास में सहभागी बने।


Popular posts from this blog

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

मण्डलायुक्त एवं ए0डी0जी0 ने लाॅकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जनपद में दी गई व्यवस्थाओं के साथ राहत एवं बचाव कार्यों का लिया जायजा

आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को मजबूत संबल मिलेगा - केशव प्रसाद मौर्य