कम्यूनिटी किचन के शुभारंभ पर ब्लॉक प्रमुख ने संभाली कढ़ाई तो अध्यक्ष ने बेली पूड़िया

कमन्यूटी किचन के संचालन से अब निराश्रितों की मिटेगी भूंख


उन्नाव। नगर पंचायत नवाबगंज में ज़िलाधिकारी के आदेशों द्वारा संचालित हुये कम्यूनिटी किचन के शुभारंभ के प्रथम दिन आज नगर के सरकारी कन्या विद्यालय में इसकी शुरुवात की गयी। 
कम्यूनिटी किचन की जिम्मेदारी संभाल रहे नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने जहां पूड़ी बेलकर तो वही ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह ने कढ़ाई से पूड़ी निकाल कर इसका शुभारंभ किया तथा लंच पैकेट तैयार करवाकर जरूरतमंदों को वितरित करने की व्यवस्था कराई।  इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी, नीलेश दीक्षित समाजसेवी अखिलेश गुप्ता अध्यापक सद्दल दीक्षित आदि के सहयोग से निराश्रित लोगों को लंच पैकेट का वितरण किया गया। 
क्षेत्र पंचायत नवाबगंज में भी जिलाधिकारी के निर्देश पर कम्युनिटी किचन का शुभारंभ हुआ। जिसमे जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया। नगर पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत नवाबगंज में निरंतर कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।


Popular posts from this blog

फेस कवर (मास्क) पहनना हर किसी के लिए अनिवार्य, उल्लंघन करने वाले पर होगी विधिक कार्रवाई- जिलाधिकारी

नवाबगंज ब्लाक परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं0 अटल बिहारी बाजपेई की मनाई गयी पुण्यतिथि

...आखिर कब आयेगी वीरान पक्षी विहार में बहार