उन्नाव। बोरिंग का पाइप लेकर गांव वापस आ रहे युवक को घात लगाकर बैठे लोगों ने जमकर पीटा। पिटाई से घायल पीड़ित के पुत्र ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव अलौलापुर मजरा शिवपुरी निवासी मोहित पुत्र रमेश ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि मेरे पिता रमेश ग्राम बरुआ घाट में बोरिंग का पाइप लेने गए थे वह पाइप लेकर वापस घर आ रहे थे जैसे वह गांव किनारे पहुंचे ही थे पहले से घात लगाए हुए बैठे गांव के निवासी प्रमोद उर्फ संजय व राजीव उर्फ महादेव पुत्रगण रामस्वरूप व श्याम पुत्र ओमप्रकाश व सत्यम पुत्र रामबालक व नेमसिंह पुत्र रजेपाल व रामवीर पुत्र ओमप्रकाश ने उन्हें रोका और गाली गलौज करने लगे जिसका पीड़ित के पिता ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसे जमकर पीटना शुरू कर दिया शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी व परिवार के लोग दौड़े और उसे बचाया। घर क्तलो को आते देेख दबंग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। उक्त लोगो की पिटाई से उसे गंभीर चोटें आई हैं और वह बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा उसे बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फते
उन्नाव। कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं अब तक जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का स्थलीय जायजा लेने आये मुकेश मेश्राम, आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ एवं एस0एन0 साबत ए0डी0जी0 जोन ने उन्नाव पहुंच कर जायजा लेते हुवे विभिन्न लोगों को निर्देशित किया। दोनो ही अधिकारियों ने सर्वप्रथम लाॅकडाउन के दौरान सोमवार को नवाबगंज ब्लाक के श्याम लाल इण्टर काॅलेज में क्वाॅरेंटाइन किये गये लोगो के बारे में जानकारी हासिल की, अन्नपूर्णा मन्दिर में जिला प्रशासन/स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा चलाये जा रहें कम्यूनिटी किचन, कलेक्ट्रेट में बनाये गये कन्ट्रोल रूम एवं सखी हेल्प लाइन कन्ट्रोल रूम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया में एल-1 में बनाये गये ऐक्टिव पैसिव वार्ड तथा अजगैन थाना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मुकेश मेश्राम आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ एवं एस0एन0 साबत ए0डी0जी0 जोन अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्व प्रथम नवाबगंज के श्याम लाल इण्टर काॅलेज में क्वाॅरेंटाइन किये गये बाहर से आये हुये लोगो के बारे में जानकारी हासिल करते हुये कहा की इन लोगो को खाने पीने एवं स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में विशेष ध्यान रखा जाय
उन्नाव। जिले के ब्लाक फतेहपुर 84 के जवाहर नवोदय विद्यालय में आज महाराष्ट्र, तेलंगाना, उड़ीसा आदि शहरों से ट्रेन द्वारा उन्नाव लाए गये प्रवासी श्रमिको को रोडवेज की बसों द्वारा लाकर 101 यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान लाकर फतेहपुर 84 ब्लाक द्वारा बनाए गये 13 क़वारन्टीन केन्द्रों में से आज पहले दिन जवाहर नवोदय विद्यालय राजीवपुरम कलिमिट्टी उन्नाव में रखा गया। जहां पर आये हुए यात्रियों की सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की। सभी आये हुए यात्रियों में पुरूष महिलाएं एवं बच्चे भी सम्मिलित हैं। सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी लेने पर बताया गया कि क़वारन्टीन किए गये लोगों को तीन दिन तक यहां पर रखा जायेगा फिर उन्हे 21 दिनों के लिए होम क्वारेण्टाईन किया जायेगा। यहां तीन दिनों तक खाने पीने रहने आदि की व्यवस्था शासन प्रसासन द्वारा की जा रही है।