- विदेश से लौटी स्टॉप नर्स ने बगैर स्क्रीनिग ज्वाइन किया सरकारी अस्पताल उन्नाव। देश के प्रधानमंत्री जहां कोरोना वायरस से देश को सुरक्षित रखने हेतु लगातार सभी से सुरक्षा, ऐहतियात व जनता कर्फ्यू के साथ इस जंग से लड़ने की अपील कर रहे हैं वही सरकारी कर्मचारी लोगो की जान से खेलने में और लापरवाही बरतने में कोई कोताही नही छोड़ रहे। ताजा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवाबगंज सरकारी अस्पताल से है। जहां स्टॉप नर्स रुचि श्रीवास्तव बगैर किसी सूचना के अस्पताल से ग़ायब हो जाती है। जिसकी जानकारी किसी के पास नहीं थी। कुछ दिन बाद वह वापस लौट भी आती है और फिर से काम करने लगती है। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टॉप नर्स रुचि श्रीवास्तव विदेश गई थी वह भी बगैर किसी सरकारी अनुमति के! ताज्जुब तो यह है कोरोना वायरस के चलते जब हर आने जाने वाले की स्क्रीनिंग हो रही है तो ऐसे में वह विदेश से लौटकर बिना स्क्रीनिंग कराए काम पर लौट आयी। इस बीच उनके सम्पर्क में अस्पताल के सैकड़ो मरीज़ आये। सूत्रों की माने तो मामला तब प्रकाश में आया जब पासपोर्ट लखनऊ कार्यालय के अधिकारियों ने उनके घर पहुंचकर होम कॉरिटेन्स
उन्नाव। कोरोना वायरस के एलर्ट के चलते आज आधिकारिक घोषणा के बाद ज्यादार लोग घरों में रहने को मजबूर दिखे। हालांकि अपील का असर न होते देखकर पुलिस को सख्त रुख अख्तियार करना पड़ा। लोगो के द्वारा जब नियमों को तोडकर मनमानी दिखाई गई तो पुलिस ने भी कड़ा रुख अपनाया जिससे मनमानी पर उतारू लोगों को वापस घरों की ओर रुख करना पड़ा। लॉक डाउन की घोषणा होते ही आवश्यक सेवाओ को लेकर लोग मेडिकल स्टोर और घरेलू मेडिकेटेड उत्पाद, व नवरात्रि की सामने खरीदने निकले जिन्हें पुलिस ने जल्द खरीददारी करने को कहते हुवे घरों को जाने की अपील व हिदायत दोनो ही देते रहे। सीमावर्ती सभी थानों की जिसमे अजगैन, हसनगंज, सोहरामऊ, आदि थाना क्षेत्रों की सीमाएं सील करने के बाद हसनगंज एसडीएम प्रदीप वर्मा, तहसीलदार नरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार मंजुला मिश्रा, क्षेत्राधिकारी हसनगंज, प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह, अरुण प्रताप सिंह, हसनगंज व उरेश सिंह सोहरामऊ सभी गस्त करते हुवे लोगों से घरों में रहने की अपील करते रहे।
कमन्यूटी किचन के संचालन से अब निराश्रितों की मिटेगी भूंख उन्नाव। नगर पंचायत नवाबगंज में ज़िलाधिकारी के आदेशों द्वारा संचालित हुये कम्यूनिटी किचन के शुभारंभ के प्रथम दिन आज नगर के सरकारी कन्या विद्यालय में इसकी शुरुवात की गयी। कम्यूनिटी किचन की जिम्मेदारी संभाल रहे नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने जहां पूड़ी बेलकर तो वही ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह ने कढ़ाई से पूड़ी निकाल कर इसका शुभारंभ किया तथा लंच पैकेट तैयार करवाकर जरूरतमंदों को वितरित करने की व्यवस्था कराई। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी, नीलेश दीक्षित समाजसेवी अखिलेश गुप्ता अध्यापक सद्दल दीक्षित आदि के सहयोग से निराश्रित लोगों को लंच पैकेट का वितरण किया गया। क्षेत्र पंचायत नवाबगंज में भी जिलाधिकारी के निर्देश पर कम्युनिटी किचन का शुभारंभ हुआ। जिसमे जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया। नगर पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत नवाबगंज में निरंतर कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।