औरास। प्राथमिक विद्यालयों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था के उद्देश्य से ब्लाक सभागार में शैक्षिक उन्न्यन संगोष्ठी एवं समीक्षा बैठक आहूत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत बीएसए ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित शिक्षिक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है। इसकी गरिमा बनाये रखना हम सब का मूल कर्तव्य है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए आप लोगो को उनके माता पिता को जागरूक करके बताना होगा कि आप घर में अपने बच्चों का बैग जरूर चेक करे कि शिक्षक ने क्या पढ़ाया है। शिकायत पर हमें कोई दिक्कत नही होनी चाहिए शिकायतों से सुधार होता है। शिक्षक अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो जाय हम अपना पावर प्रयोग नही करेंगे। बच्चे हमेशा स्कूल आने के लिए तैयार रहते है विद्यालय खुलने से आधे घंटे पहले शिक्षक विद्यालय पहुँच कर समय से क्लास प्रारंभ करे। जिससे बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत होगी। उन्होंने कहा कि शारीरिक आर्थिक बौद्धिक रूप से कमजोर बच्चों में निखार लाना ही हमारा
उन्नाव। जनपद उन्नाव में गेहूं की उपज के आकलन के लिये क्राप कटिंग कराई जा रही है। आज जनपद के विकास खण्ड सिकन्दरपुर सरोसी के ग्राम बनी एवं देवाराकलॉ में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने तथा प्यारेपुर एवं मोमीनपुर में उप कृषि निदेशक डा0 नन्द किशोर ने क्राप कटिंग कराई। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में उत्पादन एवं उत्पादकता के आकलन के लिये विकास खण्ड के राजस्व कर्मी, कृषि विभाग एवं इफको टोक्यो बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में क्राप कटिंग कराई जा रही है। उन्होने बताया कि क्राप कटिंग परिणाम के आधार पर ही कृषि क्षेत्र में विकास की योजनायें बनाई जाती है और प्राकृतिक आपदा में क्षति का आकलन भी किया जाता है। जनपद की औसत पैदावार से आधी पैदावार से कम उत्पादकता होने पर किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को इफको टोक्यो बीमा कम्पनी द्वारा मुआवजा दिया जायेगा। उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में 40 जगह क्राप कटिंग कृषि विभाग के अधिकारियों की देखरेख में कराई जायेगी। जिलाधिकारी ने राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि क्राप कटिंग का कार्य विशेष सावधानी बरतते हुए पूर्ण कराये
उन्नाव। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने नवाबगंज ब्लॉक मुख्यालय परिसर में लगी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाई। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई पुस्तकालय एवं वाचनालय परिसर में स्थापित प्रतिमा पर ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह एवं मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में सदर विधायक पंकज गुप्ता व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत जी ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री पद पर रहकर देश का गौरव तो बढ़ाया ही, अपितु उन्होंने कवि पंक्तियों का उद्बोधन कर विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन किया। वह एक श्रेष्ठ पत्रकार भी रहे। उनके द्वारा किये कार्यो से देश को एक भविष्य गति मिली है। इसके अलावा मुख्यालय पर स्थापित अटल पुस्तकालय एवं वाचनालय में अटल जी की याद में उनकी लिखी पुस्तको का अवलोकन किया। मंडल प्रभारी मनीष जयसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी, आरएसएस के नगर कार्यवाह अखिलेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र द्विवेदी, सेक्टर संयो