दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर
उन्नाव। बोरिंग का पाइप लेकर गांव वापस आ रहे युवक को घात लगाकर बैठे लोगों ने जमकर पीटा। पिटाई से घायल पीड़ित के पुत्र ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
थाना क्षेत्र के गांव अलौलापुर मजरा शिवपुरी निवासी मोहित पुत्र रमेश ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि मेरे पिता रमेश ग्राम बरुआ घाट में बोरिंग का पाइप लेने गए थे वह पाइप लेकर वापस घर आ रहे थे जैसे वह गांव किनारे पहुंचे ही थे पहले से घात लगाए हुए बैठे गांव के निवासी प्रमोद उर्फ संजय व राजीव उर्फ महादेव पुत्रगण रामस्वरूप व श्याम पुत्र ओमप्रकाश व सत्यम पुत्र रामबालक व नेमसिंह पुत्र रजेपाल व रामवीर पुत्र ओमप्रकाश ने उन्हें रोका और गाली गलौज करने लगे जिसका पीड़ित के पिता ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसे जमकर पीटना शुरू कर दिया शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी व परिवार के लोग दौड़े और उसे बचाया। घर क्तलो को आते देेख दबंग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। उक्त लोगो की पिटाई से उसे गंभीर चोटें आई हैं और वह बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा उसे बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर 84 में भर्ती कराया गया जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बताते हुए उसे जिला अस्पताल लिए रेफर कर दिया। पीड़ित के पुत्र ने पुलिस को तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।