नवाबगंज ब्लाक परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं0 अटल बिहारी बाजपेई की मनाई गयी पुण्यतिथि


उन्नाव। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने नवाबगंज ब्लॉक मुख्यालय परिसर में लगी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाई। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई पुस्तकालय एवं वाचनालय परिसर में स्थापित प्रतिमा पर ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह एवं मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में सदर विधायक पंकज गुप्ता व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत जी ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री पद पर रहकर देश का गौरव तो बढ़ाया ही, अपितु उन्होंने कवि पंक्तियों का उद्बोधन कर विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन किया। वह एक श्रेष्ठ पत्रकार भी रहे। उनके द्वारा किये कार्यो से देश को एक भविष्य गति मिली है। इसके अलावा मुख्यालय पर स्थापित अटल पुस्तकालय एवं वाचनालय में अटल जी की याद में उनकी लिखी पुस्तको का अवलोकन किया।
मंडल प्रभारी मनीष जयसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी, आरएसएस के नगर कार्यवाह अखिलेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र द्विवेदी, सेक्टर संयोजक शुसील श्रीवास्तव, जिला कार्य समिति सदस्य मुकुंदमोहन त्रिपाठी, पूर्व सभासद अजय श्रीवास्तव, प्रमोद अवस्थी, कृष्ण तिवारी, प्रमिला राठौर, संजय शर्मा, शशिकांत राजपूत, नीरज राजपूत, जगतपाल सिंह,निर्लेश दीक्षित उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

गेहूं की उपज के आंकलन को क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी