राशन वितरण में घटतौली पर सदर विधायक दिखे सख्त , पूर्ति निरीक्षक को बुला करा दी जांच
उन्नाव। राशन वितरण व्यवस्थाओ का लगातार निरीक्षण कर रहे सदर विधायक पंकज गुप्ता के निरीक्षण के दौरान जगदीशपुर में घटतौली देख उनका पारा चढ़ गया मौके पर ही पूर्ति निरीक्षक को बुलाकर जांच करायी। इसी तरह बुलन्दपुर बिधनू की भी राशन की दुकान बन्द मिली, ग्रामीणो ने बताया कि यहां भी मनमाने ढंग से जब जितना मन होता है राशन दिया जा रहा है। यहां पर भी पूर्ति निरीक्षक को बुलाया गया। मौके पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक अमित यादव ने ग्रामीणो के बयान दर्ज कर कार्यवाही करने की बात कही। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने उपजिलाधिकारी को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए तत्काल इन दुकानो के विरुद्ध कार्यवाही करने को कहा। उपजिलाधिकारी सदर ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए 24 घण्टे के भीतर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद सदर विधायक पंकज गुप्ता परमनी की दुकान पहुंचे जहां नोडल अधिकारी नही थी, बन्दा खेड़ा, इसुनिया, कन्जौरा, बिधनू, जगदीशपुर, भदियार, सथरा की दुकानो का निरीक्षण किया तथा इन ग्रामो में जिन लोगो का नाम राशन सूची में नही था उन लोगो को अपने पास से राशन की किट वितरित किया तथा उपजिलाधिकारी से वार्ता करते हुए कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र की राशन दुकानो में जो भी नोडल अधिकारी लगाये गये है उन्हे पुनः सख्ती के साथ निर्देशित कर दे कि हर गरीब को उसका पूरा राशन दिया जाये यदि जगदीशपुर जैसी घटतौली की पुनरावृत्ति कही मिली तो परिणाम गम्भीर होगे। इसके साथ ही लगभग 10 ग्रामो में निजी स्त्रोत से अपनी टीम के लोगो को केमिकल छिड़कने की मशीन व मास्क वितरित कर हर गली में दवा का छिड़काव कराने को कहा। विकास खण्ड सरोसी परिसर में किचेन कम्यूनिटी सेन्टर का उद्घाटन किया उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्र में जनता हेल्पलाइन के माध्यम से लंच पैकेटो का वितरण जारी है इसी तरह हमारे विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणांचल में कोई भूखा न सोये इस ध्येय को लेकर सरोसी क्षेत्र में किचेन कम्यूनिटी सेन्टर शुरु किया गया है जहां हर भूखे को भोजन कराया जायेगा।