मण्डलायुक्त एवं ए0डी0जी0 ने लाॅकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जनपद में दी गई व्यवस्थाओं के साथ राहत एवं बचाव कार्यों का लिया जायजा

उन्नाव। कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं अब तक जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का स्थलीय जायजा लेने आये मुकेश मेश्राम, आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ एवं एस0एन0 साबत ए0डी0जी0 जोन ने उन्नाव पहुंच कर जायजा लेते हुवे विभिन्न लोगों को निर्देशित किया। दोनो ही अधिकारियों ने सर्वप्रथम लाॅकडाउन के दौरान सोमवार को नवाबगंज ब्लाक के श्याम लाल इण्टर काॅलेज में क्वाॅरेंटाइन किये गये लोगो के बारे में जानकारी हासिल की, अन्नपूर्णा मन्दिर में जिला प्रशासन/स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा चलाये जा रहें कम्यूनिटी किचन, कलेक्ट्रेट में बनाये गये कन्ट्रोल रूम एवं सखी हेल्प लाइन कन्ट्रोल रूम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया में एल-1 में बनाये गये ऐक्टिव पैसिव वार्ड तथा अजगैन थाना का स्थलीय निरीक्षण किया गया।


मुकेश मेश्राम आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ एवं एस0एन0 साबत ए0डी0जी0 जोन अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्व प्रथम नवाबगंज के श्याम लाल इण्टर काॅलेज में क्वाॅरेंटाइन किये गये बाहर से आये हुये लोगो के बारे में जानकारी हासिल करते हुये कहा की इन लोगो को खाने पीने एवं स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में विशेष ध्यान रखा जाये तथा जनपद के अत्यन्त निर्धन सभी को समय से भोजन एवं खाद्य सामग्री दी जाये क्यांेकि गरीबी एवं भुख एक बीमारी है इसको एक जंग की तरह लडना है। सभी को धर्म जाति से उठ कर कार्य किये जाने की आवश्यकता है।  अन्नपूर्णा मन्दिर में जिला प्रशासन/स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा चलाये जा रहें कम्यूनिटी किचेन के बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि इस कम्यूनिटी किचेन से लगभग तीन हजार लोगों को प्रतिदिन खाना उपलब्ध कराया जाता है तथा खाद्यान सामग्री किट भी लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है फिर भी किसी तरह से भोजन न मिलने की सूचना पर तत्काल भोजन पहुॅचाया जाता है। कलेक्ट्रेट में बनाये गये कन्ट्रोल रूम एवं सखी हेल्प लाइन कन्ट्रोल रूम का बारीकी से आई हुई शिकायतों का रेण्डम जांच की कुछ लोगो की आई शिकायत फोन न0 पर  शिकायत कर्ता से उनकी सन्तुष्टी के बारेे में जानकारी ली। 
 आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ एवं ए0डी0जी0 जोन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया में बनाये गये एल-1 मे ऐक्टिव पैसिव वार्ड का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पी0पी0ई0 किट, आक्सीजन सिलेण्डर, माक्स, सेनिटाइजर  तथा बायोमेडिकल की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की तथा निर्देश दिये कि कोरोना वायरस से सम्बन्धित लक्षण एवं अन्य प्रकार से आ रही खासी, जुखाम, बुखार, आदि का सैम्पल अवश्य लिया जाये। इसके उपरान्त ए0डी0जी0 जोन ने अजगैन थाना का निरीक्षण किया। कोरोना वायरस से बचाव हेतु वहां पर सेनिटाइजर आदि की उपलब्धता एवं उपयोगिता के बारे में पुलिस कर्मियों से जानकारी हासिल की तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
 आयुक्त लखनऊ मण्डल ने जिलाधिकारी रवींद्र कुमार से कहा कि लाॅकडाउन के दौरान गरीब दिहाड़ी मजदूर आदि पात्र लोगों का बैंक में खाता खुलवाकर उनके खाते में एक हजार रूपये प्रति माह भेजे जाने वाली धनराशि की व्यवस्था करायें, जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं प्राथमिकता के आधार पर  बनवाकर खाद्यान्न सामग्री की व्यवस्था की जाये। उन कोटेदारों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को कहा है जो उपभोक्ताओं के यूनिट के आधार पर राशन नहीं दे रहे हैं। ऐसे लोगों का चिन्हांकन कर कड़ी कार्यवाही की जाये। जिला प्रशासन की तारीफ करते हुये कहा कि जिला प्रशासन लाॅकडाउन के दौरान आम जन के लिये पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल से गेहूं क्रय केन्द्र संचालित हो जायेंगे। किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाये, सेनिटाइजर, मास्क की व्यवस्था केन्द्रों पर रहना अनिवार्य है तथा यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि किसी भी गेंहूं क्रय केन्द्रों पर बिचैलियों का हस्ताक्षेप न रहे। उचित होगा सम्बन्धित विभाग अभी से पारदर्शी तरीके से गेहूं क्रय का कार्य प्रारम्भ करें।
 भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, राकेश कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी हसनगंज प्रदीप कुमार, उप जिलाधिकारी सदर दिनेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद पाण्डेय सहित सम्बन्धित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-----------------


Popular posts from this blog

नवाबगंज ब्लाक परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं0 अटल बिहारी बाजपेई की मनाई गयी पुण्यतिथि

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

स्पेशल ट्रेन से वापस लौटे श्रमिको को तीन दिनों के लिये नवोदय विद्यालय में क़वारन्टीन किया गया