हिन्‍दू जागरण मंच ने प्रधानमंत्री के आवाह्रन को सफल बनाने का उठाया बीडा, दिया समर्थन

आमजन के बीच मिट्टी के दीपक वितरित कर 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक जलाने के लिए प्रेरित कर रहे थे।


उन्‍नाव। हिन्दू जागरण मंच नर सेवा ही नारायण सेवा मुहिम लॉक डाउन अवधि में भी जारी दिखी। मंच की ओर से मिट्टी के दीपक के साथ ही लंच पैकट वितरित किये गये। मंच की ओर से बताया गया कि मिट्टी के दीपक वितरण के पीछे प्रधानमंत्री के 5 अप्रैल के आवाह्रन को समर्थन देना है।


 महामारी की आपदा के चलते जहाँ लॉक डाउन से जनजीवन ठप्प पड़ा हैं वही इस संकट काल मे किसी गरीब को भूखा न रहने देने की अपनी मुहिम के चलते हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मन्त्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने अपने मंच व संघ के कार्यकर्ताओ के साथ “नर सेवा – नारायण सेवा को ध्येय वाक्य मानकर सेवा का जो बीड़ा उठाया हैं वो अनवरत लॉक डाउन में जारी हैं। जिसमें उनकी तरफ से मंच के पदाधिकारियों के माध्यम से लगभग 500 भूखे लोगो को दूर दराज तक उनके घरों तक जाकर भोजन वितरित कराया जा रहा हैं, वही आज शहीद शशिकान्त तिवारी के परिजनों से हाल चाल लेकर उनको आवश्यक वस्तुए भी उपलब्ध करायी साथ ही असहाय लोगो को साबुन देकर स्वच्छता का ध्यान रखने के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यकर्ता आमजन के बीच बता रहे थे कि साफ सफाई से ही इस महामारी से बचा जा सकता है। साथ ही मंच के कार्यकर्ता लोगो को मिट्टी के दीपक भी वितरित करते चल रहे थे। साथ ही प्रधानमंत्री के आवाहन 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक जलाने के लिए प्रेरित कर रहे थे।


 मंच के प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया कि योगी सरकार द्वारा NSA लगाने का निर्णय सराहनीय हैं क्योंकि इस समय जो मेडिकल स्टाफ अपनी सेवाएं जीवन दांव पर लगाकर दे रहे उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी बर्दास्त नही किया जाना चाहिए साथ ही उन्होंने 7 हजार से अधिक लोगो पर FIR के आदेश की भी सराहना की जो मरकज में शामिल होने के बाद UP में छिपकर रह रहे हैं। इस मुहिम में उनके साथ मंच के जिला अध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष विकास  सिंह सेंगर, नगर महामंत्री धर्मेन्द्र शुक्ला, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, उपाध्यक्ष शिवम आजाद, नगर उपाध्यक्ष जय शिव अवस्थी, शिव सेवक त्रिपाठी, मयंक त्रिपाठी  रहे।


 


Popular posts from this blog

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

गेहूं की उपज के आंकलन को क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी