अवैध जहरीली शराब के सेवन से दो की मौत, ग्राम प्रधान समेत आधा दर्जन गंभीर घायल....

कानपुर। सूबे के कानपुर जिले में सजेती थानाक्षेत्र अंतर्गत अवैध जहरीली शराब के सेवन से रविवार सुबह आठ लोगों की हालात बिगड़ने लगी। आनन-फानन में इन सभी को इनके परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया जहां दो लोगों की मौत हो गई वहीं 6 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार थाना सजेती के गांव मवई भच्छन के रहने वाला ट्रक ड्राइवर अनूप सचान शराब लेकर आया था। देर रात को अनूप ने अपने साथी पुत्तन लाल जी विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा, प्रिंस, अंकित सचान,र मन सचान व ग्राम प्रधान रणधीर सिंह ने शराब पी। अवैध शराब के सेवन के थोड़ी देर बाद इन सबकी तबियत बिगडऩे लगी तभी परिजन गांव के डॉक्टर के पास इन सभी को लेकर पहुंचे, जहां से मामला गंभीर देखते हुवे सभी को घाटमपुर में भर्ती कराया गया। हालत बिगडऩे पर रविवार की सुबह सभी को गंभीर हालत में कानपुर हैलट अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टरों ने अनूप और अंकित सचान को मृत घोषित कर दिया और अन्य सभी का इलाज चल रहा है। एसएसपी व डीआईजी अनंत देव तिवारी ने बताया कि दो युवकों की मौत की जानकारी हुई है। अन्य सभी घायलों का इलाज जारी है। सूत्रों से मिली प्रथम दृष्टया जानकारी के अनुसार अनूप द्वारा शराब लाए जाने की जानकारी सामने आ रही है। फिलहाल अनूप की मृत्यु हो चुकी है। इसलिए शराब कहाँ से लाई गई थी इसकी जानकारी नहीं हो सकी। इस घटना के बाद से पुलिस और आबकारी सतर्क होकर छापेमारी अभियान चलाने की योजना पर काम कर रह है।


Popular posts from this blog

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

गेहूं की उपज के आंकलन को क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी