उत्तराखंड में निर्माण निगम व सेतु निगम की चल रही परियोजनाओं की डिप्टी सीएम ने प्रगति की करी समीक्षा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनपद पौड़ी गढ़वाल स्थित वंदेमातरम कुंज में उ0प्र0 राज्य सेतु निगम एवं राजकीय निर्माण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन सभी कार्यों को तत्काल पूर्ण कराया जाए। उन्होने  निर्देश दिये अधिकारी स्वयं कार्य स्थलो पर जाकर कार्यो का लगातार निरीक्षण करते रहेऔर टाइम लाइन फिक्स कर  समय से कार्यो 
को पूरा कराना सुनिश्चित करे।
 उप मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन हरिद्वार- देहरादून नेशनल हाईवे पर ओवरब्रिज तथा उत्तर प्रदेश निर्माण निगम द्वारा हरिद्वार में निर्माणाधीन अतिथि गृह का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण ढंग से, अति शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया।
श्री मौर्य ने वंदेमातरम कुंज परिसर में दिव्य प्रेम सेवा सेवा मिशन द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिभाओं को सम्मानित  किया तथा सभी छात्रों को  उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होने
वंदेमातरम कुंज, पौड़ी गढ़वाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर अमर शहीद सैनिकों के परिजनों को भी सम्मानित किया। 
वंदेमातरम कुंज के परिसर में दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य जनों को संबोधित करते  हुये कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवन दर्शन हम सब के लिये प्रेरणाप्रद है।नेता जी के शौर्य साहस व पराक्रम की चर्चा करते हुये उन्होने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। अपने सारगर्भित व ओजपूर्ण सम्बोधन मे उन्होने नवयुवको मे एक नई ऊर्जा व नये जोश का संचार किया।


Popular posts from this blog

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

गेहूं की उपज के आंकलन को क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी