स्वच्छता की शपथ के साथ कहाँ मनाया बच्चों ने सुभाष जयंती कार्यक्रम...
विद्यालय परिसर में नेता जी के आदर्शों से छात्र छात्राओं का कराया परिचय
नवाबगंज उन्नाव। मॉडल स्कूल सोहरामऊ, नवाबगंज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
प्रधानाध्यापिका डॉ स्नेहिल पांडे ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि नेताजी ने फॉरवर्ड ब्लॉक तथा आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी।
नेताजी प्रशासनिक सेवा को छोड़कर देश सेवा के लिए विश्वविख्यात प्रणेता के रूप में पहचान बनाई। उन्होंने हमारे देश को आजादी दिलाने का कार्य किया जिसके लिये राष्ट्र उन्हें सदैव नमन करेगा।
इस दौरान वक्ताओं ने बच्चों के बीच में उनके संस्मरण सुनाए और उनका नारा "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया।
नेता जी की जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालय के क़रीब 120 छात्र छात्राओं ने देश सेवा के साथ ही स्वच्छता की शपथ ली।
इस अवसर पर शिक्षक मयंक बाजपाई , शिक्षिका रेनू मेहरा विद्यालय समिति अध्यक्ष लक्ष्मी साहू आदि लोग मौजूद रहे।