सरकारी दावे फेल, सड़क के गड्ढे बन रहे जानलेवा.....

सरकार के वादे इरादों पर ज़ख्म बन उभरे जर्जर सड़क के गड्ढे......


नवाबगंज उन्नाव। सरकार के वायदे इरादों में कितना सच है यह नवाबगंज सदर बाजार और आसपास के सम्पर्क मार्ग की जर्जर हालत को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
इस रोड का आलम यह है कि आप पैदल भी सुरक्षित नही चल सकते जबकि सरकारी फरमानों में हर सड़क के गड्ढे भरे जाने के वायदे किये गये थे।
सबसे अधिक कष्ट स्कूली बच्चो और एम्बुलेंस को उठानी पड़ रही है जिसके चलते मरीज़ और छोटे बच्चो के स्कूली रिक्शे दुर्घटना होने से हर रोज बचते है।
जिम्मेदारों द्वारा इस गंभीर समस्या की ओर आँखे बंद किया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय है क्षेत्रीय लोगो ने इन मार्गो की हालत सुधारे जाने की प्रशासन से मांग की है।


Popular posts from this blog

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

गेहूं की उपज के आंकलन को क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी