नमामि गंगेघाट पर होगा गंगा यात्रा का भव्य स्वागत

शुक्लागंज उन्नाव। नगर के नमामि गंगे घाट पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों ने घाट का निरीक्षण किया। जहां घाट की साफ सफाई और उसकी साज सज्जा के लिए पालिका ईओ को निर्देशित किया है। नगर में नमामि गंगेघाट पर शनिवार को पहुचे जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि आगामी 31 जनवरी को गंगा यात्रा निकलेगी, जो बक्सर घाट से शुरू होकर सड़क मार्ग के रास्ते नगर के नमामि गंगे घाट पर पहुचेंगी। जहां प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गंगा यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया जाएगा। यह गंगा यात्रा राष्ट्रीय नदी गंगा की साफ-सफाई, स्वच्छता बनाए रखने के लिए निकाली जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई गंगा स्वच्छता अभियान के तहत इस यात्रा को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया है। नमामि गंगे घाट पर आगामी 31 जनवरी शुक्रवार को गंगा यात्रा पहुंचेगी। जहां गंगा को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए नगर के लोगो को संकल्पित किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियो में पुलिस अधीक्षक विक्रान्तवीर सिंह, एडीएम राकेश कुमार सिंह, एसडीएम दिनेश सिंह, सीओ सिटी यादवेंद्र यादव, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश गोल्डी गुप्ता, पालिका अधिशाषी अधिकारी सुनील मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

गेहूं की उपज के आंकलन को क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी