महिला सुरक्षा की हकीकत जांच, नामित नोडल अधिकारी ने दिए जरूरी निर्देश

मौरावां। शासन की ओर से नामित की गई नोडल अधिकारी आयुषी ने सोमवार को हिलौली में महिलाओं की योजनाओं और सुरक्षा की समीक्षा की। ब्लाक सभागार में बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को महिला अपराधों को रोकने के साथ जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी आयुषी सिंह ने कहा कि विद्यालयों में बालिका शिक्षा पर जोर दिया जाए। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्रेरित किया जाए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत टास्क फोर्स एक्शन प्लान तैयार किया जाए। अस्पतालों में संस्थागत प्रसव पर जोर दें। समय से टीकाकरण कराएं। जेएसवाई लाभार्थी, आशाओं के मानदेय भुगतान, आंगनबाड़ी कार्यक्रम की सघन मॉनिटरिंग करवाएं। वंही नोडल अधिकारी ने कहा कि वन स्टेप सेंटर को क्रियाशील कराए। इस अवसर पर, वीडियो सतेंद्र मिश्रा, एडियो पंचायत कौशल कुमार, सीडीओ शैलेंद्र सिंह, चिकित्सा प्रभारी सैयन्दा जफर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।


Popular posts from this blog

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

मण्डलायुक्त एवं ए0डी0जी0 ने लाॅकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जनपद में दी गई व्यवस्थाओं के साथ राहत एवं बचाव कार्यों का लिया जायजा

स्पेशल ट्रेन से वापस लौटे श्रमिको को तीन दिनों के लिये नवोदय विद्यालय में क़वारन्टीन किया गया