लोक निर्माण विभाग लखनऊ मुख्यालय (निर्माण भवन) के मुख्य गेट के पास बनाया जाएगा विश्वेश्वरैया द्वार - केशव प्रसाद मौर्य।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग मुख्यालय निर्माण भवन लखनऊ के मुख्य गेट के पास भव्य और आकर्षक विश्वेश्वरैया द्वार बनाए जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।इस संबंध में लोक निर्माण विभाग द्वारा विश्वेश्वरैया द्वार  की बहुत ही तीव्र गति से डिजाइन तैयार की जा रही है और इसे शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि विशेश्वरैया द्वार को भव्य और आकर्षक बनाया जाए जो उनके व्यक्तित्व के अनुकूल व सभी के लिए प्रेरणाप्रद साबित हो। उन्होने डिजाइन व नक्शे को  बेहतर रूप देने के लिये एक कमेटी भी बनायी है।                     ज्ञातव्य है कि भारत रत्न से अलंकृत विश्वेश्वरैया एक प्रख्यात इंजीनियर थे। उन्हें भारत की प्रौद्योगिकी का जनक कहा जाता है। उनका सिद्धान्त था कि लगन से काम करो कड़ी मेहनत करो और निर्धारित कार्य का समय नियत करो।योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर रणनीति तय करके मिलजुल कर काम करो और सोच समझकर काम करो। उनके विचार और उनके सिद्धांत इंजीनियरिंग जगत के लिए आज भी प्रासंगिक हैं और अनुकरणीय हैं। ऐसे प्रख्यात इंजीनियर की यादगार में विश्वेश्वरैया भवन के पास विश्वेश्वरैया द्वार बनाए जाने का निर्णय लिया गया है, जिससे लोगों को ,खास कर इंजीनियरिंग वर्ग को एक नई प्रेरणा मिलेगी और उनमें, उनके विचारों से एक नई प्रेरणा और नई उर्जा का संचार अपने कार्यों को करने में होगा।  गौरतलब है कि विशेश्वरैय्या का जन्म दिवस "अभियंता दिवस "के रूप में मनाया जाता है।



Popular posts from this blog

नवाबगंज ब्लाक परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं0 अटल बिहारी बाजपेई की मनाई गयी पुण्यतिथि

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

स्पेशल ट्रेन से वापस लौटे श्रमिको को तीन दिनों के लिये नवोदय विद्यालय में क़वारन्टीन किया गया