कहाँ साफ्टवेयर विकसित करने हेतु 46 लाख 66 हजार 959 रुपये की धनराशि हुई है अवमुक्त...

       लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में  लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारों द्वारा  बिड क्षमता से अधिक कार्यों की निविदा में प्रतिभाग करने पर नियंत्रण हेतु सॉफ्टवेयर विकसित किए जाने का कार्य किया जा रहा है । सॉफ्टवेयर विकसित किए जाने हेतु 46 लाख 66 हजार 959 रुपए की धनराशि  शासन द्वारा अवमुक्त की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश, उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण अनुभाग -12 द्वारा जारी कर दिया गया है ।शासनादेश में प्रमुख अभियंता( विकास ) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है, शासनादेश में दिए गए दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।


Popular posts from this blog

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

गेहूं की उपज के आंकलन को क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी

नवाबगंज ब्लाक परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं0 अटल बिहारी बाजपेई की मनाई गयी पुण्यतिथि