गौशालाओं के निरीक्षण को पहुंचे नामित नोडल अधिकारी

पाटन उन्नाव। जिला नोडल अधिकारी डॉ अरविंद चंद्र ने सोमवार को बीघापुर तहसील क्षेत्र में स्थापित अस्थाई गौशालाओं का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने सुमेरपुर व बीघापुर ब्लॉक क्षेत्र की कई गौशालाओं में पहुंचकर  मवेशियों के रखरखाव व चारा-पानी आदि व्यवस्थाएं जांची। निरीक्षण की पूर्व सूचना हो जाने से ब्लॉक के अधिकारी व ग्राम प्रधान सचेत दिखे। 
   बीघापुर तहसील क्षेत्र के निरीक्षण दौरे पर निकले जिला नोडल अधिकारी व रायबरेली के उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद चंद्र अपराह्न 12:00 बजे करीब बक्सर पहुंचे। उन्होंने यहां बनी अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में 40 मवेशी पाए गए। उन्होंने गौशाला में बंद पशुओं के लिए चारा पानी व रखरखाव आदि के लिए किए गए प्रबंधो की जानकारी ली। यहां मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए टीन शेड व तिरपाल की व्यवस्था की गई थी। 
इसके बाद नोडल अधिकारी महेश खेड़ा ग्राम पंचायत पहुंचे। यहां स्थित गौशाला में पशु चिकित्साधिकारी सुमेरपुर डॉ अनुज व पशु चिकित्सा विभाग की टीम के साथ ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी उनकी प्रतीक्षा में पहले से मुस्तैद मिले। गौशाला में 60 मवेशी बंद मिले। चारा पानी के इंतजाम लगभग दुरस्त मिले। नोडल अधिकारी ने यहां लाइट की व्यवस्था की व्यवस्था के लिए ग्राम विकास अधिकारी को बिजली कनेक्शन कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मवेशियों को शीतलहर से बचाने के लिए तिरपाल आदि लगाने की चेतावनी दी। नोडल अधिकारी ने बीघापुर ब्लॉक क्षेत्र की पांडेपुर व कुंभी आदि ग्राम पंचायतों में स्थापित अस्थाई गौशालाओं का भी निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान नोडल अधिकारी की आवभगत के इंतजामों के साथ खंड विकास अधिकारी डीके सचान ब्लॉक मुख्यालय सुमेरपुर में मौजूद रहे। हालांकि नोडल अधिकारी गौशालाओं के निरीक्षण के उपरांत ब्लॉक मुख्यालय आए बिना सीधे अपने गंतव्य को रवाना हो गए।



Popular posts from this blog

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

मण्डलायुक्त एवं ए0डी0जी0 ने लाॅकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जनपद में दी गई व्यवस्थाओं के साथ राहत एवं बचाव कार्यों का लिया जायजा

आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को मजबूत संबल मिलेगा - केशव प्रसाद मौर्य