डीएम की अगुवाई में निकाली गई गंगा स्वच्छता रैली

 


पाटन। "हम सबकी जिम्मेदारी, मां गंगा हो स्वच्छ हमारी" उदघोष के साथ बुधवार को सुमेरपुर ब्लाक क्षेत्र में मलयपुर से ऊंचगांव तक निर्मल गंगा अभियान के तहत स्वच्छता रैली निकाली गई। इस मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के अलावा तहसील प्रशासन ने रैली की अगुआई की।
 शिक्षकों एवं क्षेत्रीय नागरिकों की संयुक्त पहल से 'निर्मल गंगा जन जागरण साइकिल रैली' ने आठ किलोमीटर की दूरी तय करते हुए ग्राम मलयपुर से बक्सर होते हुए जगतपुर, ऊंचगांव तक गंगा स्वच्छता के प्रति जन जागरण किया। इस अवसर पर बक्सर ग्राम सभा में सामाजिक जन जागरण का वातावरण रहा‌। उच्च प्राथमिक विद्यालय मलयपुर के प्रांगण में प्रात: 11 बजे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकल्प दिलाया गया। संकल्प कार्यक्रम शिक्षक अशीष दीक्षित, अजीत सिंह, मुकेश सचान, छोटेलाल, गोपाल यादव, विनयशंकर, आरती यादव, उषा देवी सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। इसके बाद समस्त शिक्षक, प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना सिंह एवं क्षेत्रीय लोगों ने संयुक्त रूप से "निर्मल गंगा जन जागरण साइकिल रैली" निकाली। रैली ग्राम मलयपुर में भ्रमण करते हुए 'गंगा स्वच्छता के नारे लगाते हुए ग्राम बक्सर पंहुची। इसके पश्चात साइकिल रैली ब्रह्माखेड़ा पंहुची। उसके बाद रैली बक्सर चौराहे पर पहुंची जहां खण्ड शिक्षाधिकारी सुमेरपुर दाताराम, सीडीपीओ दिनेश कुमार एवं शिक्षक सुनील गुप्ता आदि स्वागत करने के बाद अपनी अपनी साइकिलों से रैली में शामिल हुए। ग्राम तनगापुर के पास उपजिलाधिकारी बीघापुर दयाशंकर पाठक रैली में जुड़े और मनोबल बढ़ाया। साइकिल रैली जगतपुर और नानमऊ होती ऊंचगांव पंहुची। ऊंचगांव में क्षेत्रीय दुकानदारों एवं नागरिकों का जनजागरण किया गया। ऊंचगांव चौराहे पर रैली के समापन कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक विक्रान्तवीर रैली में सम्मिलित हुए। यहाँ उनका मलयपुर के शिक्षक आशीष कुमार दीक्षित ने बैज अलंकरण कर स्वागत किया। रैली के समापन पर अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने 'निर्मल गंगा जन जागरण साइकिल रैली' के अगुआकारों की संयुक्त पहल को अनूठी बताते हुए सराहना की। डीएम ने सरकार के स्वच्छ गंगा अभियान एवं आगामी 30 तारीख को बक्सर पंहुचने वाली गंगा यात्रा को सफल बनाने की अपील की। रैली के समापन की घोषणा करते हुए शिक्षक आशीष कुमार दीक्षित ने रैली को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ग्राम प्रधान बक्सर, प्रधान शिक्षक अजीत सिंह, छोटेलाल, अशोक सिंह, सुनील गुप्ता सहायक शिक्षक मुकेश सचान, गोपाल यादव, विनयशंकर, सुनील, शिवशंकर, एवं क्षेत्रीय नागरिकों सहित शामिल छात्रों का आभार व्यक्त किया।


हेलमेट लगाना भूले रैली मर शामिल बाइकर्स


पाटन। निर्मल गंगा जन जागरण रैली में शामिल बाइकर्स ने गंगा स्वच्छता को लेकर तो जन जागरण किया लेकिन इस दौरान वे सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जाने वाला हेलमेट लगाना स्वयं भूल गए। रैली में करीब आधा दर्जन से अधिक बाइकें भी शामिल थी। यह बाइकर्स साइकिलों से चल रहे कर्मचारियों, आमजनों व छात्रों के साथ जोशीले तरीके से नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान तमाम शिक्षक व प्रशासनिक अधिकारी रैली की अगुवाई कर रहे थे जिनका ध्यान बिना हेलमेट बाइकें चला रहे व बाइकों में बैठे लोगों की ओर नहीं गया।


Popular posts from this blog

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

मण्डलायुक्त एवं ए0डी0जी0 ने लाॅकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जनपद में दी गई व्यवस्थाओं के साथ राहत एवं बचाव कार्यों का लिया जायजा

स्पेशल ट्रेन से वापस लौटे श्रमिको को तीन दिनों के लिये नवोदय विद्यालय में क़वारन्टीन किया गया