भू-माफियाओं ने दी पूर्व प्रधान को दी जान से मारने की धमकी
पाटन ग्राम पंचायत में दर्ज तालाबों की भूमि पर है भू माफियाओं का अतिक्रमण, पूर्व प्रधान द्वारा हाई कोर्ट में केस करने पर मिली धमकी
पाटन। स्थानीय ग्राम पंचायत की पूर्व ग्राम प्रधान मुन्नी देवी पत्नी रामशंकर ने आधा दर्जन लोगों को नामित करते हुए जान माल की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसडीएम ने पूर्व प्रधान की शिकायत को पुलिस को देकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है।
संपूर्ण समाधान दिवस में पाटन ग्राम पंचायत की पूर्व प्रधान मुन्नी देवी ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव में तालाबों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार भू माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराए जाने के लिए उन्होंने लंबे समय तक तहसील के अधिकारियों से गुहार लगाई थी। कोई कार्यवाही न किये जाने पर उन्होंने हाईकोर्ट में केस पंजीकृत कराया था। उक्त मामले की वर्तमान समय में जांच चल रही है। जिससे तमाम अतिक्रमण कारी प्रभावित हो रहे हैं। मुन्नी देवी ने बताया कि रविवार की शाम जब वह अपने घर जा रही थी तब रास्ते में देवेंद्र दर्जी, रामप्रोर चौधरी, हरिनंदन दर्जी, हसन कुंडा, अंकित श्रीवास्तव, सोनी व मेडी लाल आदि ने रास्ते में रोककर उन्हें जान माल की धमकी दी। मुन्नी देवी का आरोप है कि उक्त लोगों ने संभवतः तालाब में कब्जा कर मकान बनाए हुए हैं। तभी मकान गिराए जाने पर गोली मार देने की धमकी दी है। पूर्व प्रधान के प्रार्थना पत्र को तहसील दिवस प्रभारी एसडीएम ने बिहार थाना पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए दिया है।