उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिदेव धाम व माँ बाराही देवी धाम मन्दिर में की पूजा एवं अर्चना

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिदेव धाम व माँ बाराही देवी धाम मन्दिर में की पूजा एवं अर्चना,
------------------
माँ बाराही देवी धाम में निरीक्षण गृह का होगा निर्माण-उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,
------------------
शनिदेव धाम में नवनिर्मित निरीक्षण गृह का उप मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण
---------------
लखनऊ। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने जनपद प्रतापगढ़ मे आज शनिदेव धाम मन्दिर में सपत्नी पहुॅचकर पूजा एवं अर्चना की। उसके उपरान्त उप मुख्यमंत्री ने शनिदेव धाम परिसर में नवनिर्मित निरीक्षण गृह का लोकार्पण किया। लोकार्पण के पश्चात् निरीक्षण गृह के पास महात्मा गांधी रोजगार गारन्टी योजना के अन्तर्गत निर्मित तालाब का निरीक्षण किया और मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह को तालाब के सौन्दर्यीकरण हेतु निर्देशित किया। इस दौरान शनिदेव धाम परिसर में विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा एवं विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह उपस्थित रहे।
  उप मुख्यमंत्री ने शनिदेव धाम मन्दिर से प्रस्थान कर रानीगंज क्षेत्र अन्तर्गत माँ बाराही देवी मन्दिर पहुॅचकर माँ बाराही देवी की पूजा एवं अर्चना की।  उप मुख्यमंत्री ने माँ बाराही देवी महोत्सव में पहुॅचकर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में इस दौरान सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक सदर राजकुमार पाल, विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा, जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह सहित अन्य  जनप्रतिनिधि व अधिकारी  मौजूद रहे। 
 इस दौरान उप मुख्यमंत्री जी द्वारा माँ बाराही देवी महात्म व बाराही स्मारिका पुस्तक का विमोचन किया ।
  माँ बाराही देवी धाम महोत्सव में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जीवन का यह पहला अवसर है कि माँ बाराही देवी धाम में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माँ बाराही देवी धाम आस्था और विश्वास का ऐसा केन्द्र है जिसकी गणना 51 शक्तिपीठों में की जाती है। उन्होने कहा कि माँ बाराही देवी धाम हेतु सड़क के चौड़ीकरण हेतु जो प्रस्ताव बनाकर दिया गया है उसको शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान की जायेगी और माँ बाराही देवी धाम में शीघ्र ही निरीक्षण गृह का निर्माण भी किया जायेगा। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है उसका लक्ष्य है कि तीर्थस्थलो /पर्यटन स्थलो का  प्राथमिकता के साथ विकास हो। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार सबका साथ -सबका विकास का लक्ष्य बनाकर कार्य कर रही है। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 2022 तक हर व्यक्ति को पक्की छत उपलब्ध कराना, निःशुल्क गैस कनेक्शन व आयुष्मान योजना अन्तर्गत गरीब परिवारो को 5 लाख तक की मुफ्त इलाज की व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही है और सौभाग्य योजनान्तर्गत निःशुल्क विद्युत कनेक्शन और किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत प्रतिवर्ष 6 हजार रू0 किसानों के खातें में सीधे भेजा जा रहा है।  इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि माँ बाराही देवी धाम परिसर व अपने आस-पास की सफाई की जिम्मेदारी हर व्यक्ति की होती है, समाज के हर व्यक्ति को इस जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा तभी हमारा वातावरण स्वच्छ एवं सुन्दर होगा। 
  इस अवसर पर विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि उपमुख्यमंत्री जी  को रानीगंज क्षेत्र में सड़कों के निर्माण हेतु कई प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये जिसकी शीघ्र ही उपमुख्यमंत्री जी द्वारा स्वीकृति प्राप्त हुई, जिससे रानीगंज क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कार्य सम्भव हो सका। । अपने सम्बोधन में विधायक ने दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर माँ बाराही देवी स्टेशन रखने का प्रस्ताव उपमुख्यमंत्री के समक्ष  प्रस्तुत किया।


Popular posts from this blog

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

मण्डलायुक्त एवं ए0डी0जी0 ने लाॅकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जनपद में दी गई व्यवस्थाओं के साथ राहत एवं बचाव कार्यों का लिया जायजा

स्पेशल ट्रेन से वापस लौटे श्रमिको को तीन दिनों के लिये नवोदय विद्यालय में क़वारन्टीन किया गया