किसान के घर से चोरो ने पार किया चार लाख का माल
उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के घूरखेत गांव निवासी किसान सिद्धिनाथ सिंह के घर शुक्रवार की रात चोरों ने घर के पीछे के दरवाजे की कड़ी तोड़कर अंदर रखा लाखों का सामना पार कर दिया।
घटना के समय ग्रह स्वामी मौजूद नहीं थे। घर पर सिद्धिनाथ की बहू मनोरमा व बेटी बीनू सिंह अलग कमरे में देर रात खाना खाकर सो गये थे। चोरों ने घर को सूना पाकर पीछे कमरे की कुंडी तोड़कर अंदर कमरे को खोलकर उसमें रखी अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे 1.50 लाख रुपए नगद व करीब 2.5 लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवरात पार कर ले गए। सुबह बहू मनोरमा कमरे का दरवाजा टूटा व बक्से तथा अलमारी का सामना बिखरा पड़ा देखकर सन्न रह गयी। उसने घटना की जानकारी अपने ससुर व पति को फोन के माध्यम से दी। ससुर सिद्धिनाथ सिंह घर पहुंचकर चोरी की घटना की जानकारी पीआरवी व पुरवा कोतवाली पुलिस को दी। पुरवा सीओ एमपी शर्मा, कोतवाल केएन पांडेय मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान पहुंचा डॉग स्कवायड सात सौ मीटर दूर एक प्राथमिक स्कूल के पास बने शिव मंदिर के पास जाकर घूमता रहा फिर वापस लौट आया। पीड़ित ने पुरवा कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।