सीडीओ का ‘बंद लिफाफा’ मातहत के लिए बना मुसीबत
- शिक्षा विभाग के एबीआरसी डीएम की बिना अनुमति किये गए पैदल, महिला एबीआरसी की शिकायत ने मचाया बवाल
उन्नाव। पूर्व बीएसए के कार्यकाल में की गयी गडबडियों के हो रहे खुलासो का सिलसिला दिनो दिन बढ़ता जा रहा है। कार्यकाल पूर्ण किये बिना ही आधा दर्जन सह समन्वयको को अधिकार क्षेत्र से बाहर आकर हटा देना विभागीय अफसरो के गले की फांस बन गया है। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा दिये जा रहे निद्रेशों का विभागीय अधिकारियों को जवाब नहीं सूझ रहा है।
जानकारी के अनुसार उन्नाव सीडीओ प्रेमरंजन सिंह ने बन्द लिफाफे में सरोसी ब्लाक से हटाई गयी महिला एबीआरसी अर्चना सिंह की शिकायत पर रिमाइंडर भेजा था जिसमें साफ-साफ लिखा है कि प्रार्थनापत्र के सम्बन्ध में शासनादेशों का सम्यक् परीक्षण करके अपनी रिपोर्ट मन्तव्य सहित लौटती डाक से भेजें। एक सप्ताह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी सीडीओ को मातहतों द्वारा जवाब नहीं भेजा गया है। इसी मामले में 16 अगस्त को भी सीडीओ ने विभाग से रिपोर्ट तलब की थी। विभाग द्वारा जवाब न भेजे जाने पर पुनः रिमाइण्डर जारी किया गया था।