धांधली की एसडीएम से शिकायत: लाभार्थी का आवास पति का नाम बदल दूसरे को किया आंवटित

उन्नाव। लोहिया आवास आवंटन के दौरान अवैध धन की मांग पूरी न करने पर जिम्मेदारों ने एक लाभार्थी के पति का नाम बदलकर आवास का आवंटन दूसरे को कर दिया। अब पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।


      मामला बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के गांव भिखारीपुर पतसिया का है। यहां के मजरा कुंशी निवासी विष्णु पुत्र बंदी ने एसडीएम बांगरमऊ को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उससे जिम्‍मेदारों ने आवास आंवटन के नाम पर धन की मांग की थी जिसे वह दे नहीं पाया था। जिसके चलते उसकी पत्‍नी को आवंटित आवास में पति का नाम बदल कर आवास दूसरे को दे दिया गया।


आरोप में कहा गया  है कि २०१६- २०१७ में उसकी पत्नी सुंदारा के नाम एक लोहिया आवास आवंटित किया गया था। जिसकी तीन बार जांच भी हुई। इसके बाद अंतिम आवंटन सूची में पति विष्णु का नाम काटकर रामेश्वर कर दिया गया तथा आवास दूसरे को दे दिया गया।


Popular posts from this blog

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

गेहूं की उपज के आंकलन को क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी