समाचारपत्र वितरकों को जिलाधिकारी ने दी आपदा राहत सामग्री व सुरक्षा किट

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कोविड-19 से रोकथाम व बचाव के उद्देश्य से जनपद में लॉकडाउन होने के कारण समाचार पत्र वितरकों (कर्म योगी) की समस्याओं को समझा। उन्हें सम्मान पूर्वक जिला प्रशासन के सहयोग से विकास भवन सभागार में लगभग 80 कर्मयोगियों को  आपदा राहत सामग्री, जिसमें आटा 05 किलो, चावल 02 किलो, दाल 01 किलो, आलू 03 किलो, तेल 200 एम0एल0 तथा नमक मसाला एक-एक पैकेट की किट प्रदान की।
जिलाधिकारी ने कहा कि उ0प्र0 शासन द्वारा पूरे प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। जो भी मास्क नहीं लगायेंगे उनके विरूद्ध सुसंगत धारा में विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस किट के साथ समाचार वितरकों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा किट, जिसमें मास्क, साबुन, ग्लब्स आदि हैं दिये जा रहे हैं। क्योंकि इन लोगों का कार्य बहुत ही चुनौती पूर्ण होता है। उन्होंने यह भी कहा कि समाचार वितरण के दौरान यदि किसी प्रकार की समस्या एवं महत्वपूर्ण सूचना संज्ञान में आती है तो सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल अवगत करायें। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये स्वयं तथा अन्य लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायें यही बचाव का मुख्य उपाय है। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श्री चन्दन पटेल, समाचार पत्रों के जिला प्रमुख तथा समाचार पत्र वितरक गण आदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

गेहूं की उपज के आंकलन को क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी