जिलाधिकारी का कड़क रुख भी नहीं बदल सका कोटेदारों का रवैया


कोटेदारों की मनमानी का दंश झेल रहे कार्डधारक


फतेहपुर चौरासी उन्नाव। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जहां अंत्योदय एवं मनरेगा जाब कार्डधारकों को शासन स्तर से फ्री में राशन उपलब्ध कराने के निर्देश है। इसके बाद भी गरीबों व मजदूरों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। 
शासन के आदेश के क्रम में अप्रैल माह से मनरेगा व अन्त्योदय कार्ड धारकों को तीन महीने तक मुफ्त राशन देने के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में बीते एक अप्रैल से उन्नाव में भी राशन का वितरण शुरू किया गया है। लेकिन इस कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी के दौर में भी आरोप है कि कई कोटेदारों ने शासन के निर्देशों का मखौल बनाते हुवे कम राशन देने के साथ जाब कार्ड धारको से पैसों की वसूली कर रहे हैं। इस तरह के मामलों की शिकायतें हुई लेकिन संबंधित विभाग इन पर कार्यवाही न कर इन्हें अभयदान दे रहे हैं।
जिले के मुखिया जिलाधिकारी रवींद्र कुमार लगातार राशन की दुकानों पर पहुंचकर दुकानों का औचक निरीक्षण कर भृष्ट कोटेदारों पर कार्यवाही के निर्देश दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी कोटेदारों के सर पर अपना हाथ रखकर उन्हें भृष्टाचार करने का बढ़ावा दे रहे हैं।
ताजा मामला फतेहपुर 84 ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सैंता का सामने आया है। जहां का दबंग कोटेदार रईस खां उर्फ पप्पू खुलेआम गरीब लाभार्थियों का शोषण कर योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुवे देखा जा रहा है। ग्राम सभा सैंता के मजरा जिगिनिया निवासी सुन्दर, नन्हक्की, कैलाश और अखिलेश ने बताया कि जाॅब कार्ड धारक तथा पात्र गृहस्थी सूची में नाम होने के बावजूद भी कोटेदार नें राशन उपभोक्ताओं से पैसे वसूले, इसी के साथ अन्त्योदय कार्ड धारको को 35 किलो राशन के बजाय 28 किलो ही दिया


राशन की दुकान


क्या बोले प्रधान


क्या कहा डीएसओ ने..


लिंक पर क्लिक करें


। 
ग्रामीणों और प्रधान की माने तो घटतौली और पैसे वसूले जाने की शिकायत तीन दिन पहले फोन से तहसील स्तर पर की गयी। सफीपुर तहसील के कानूनगो मौके पर हकीकत जांचने भी गये थे। लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई कार्यवाही अमल में सामने नहीं आ सकी।
प्रभारी डीएसओ ने इस संबंध में बताया की पूर्ति निरीक्षक से जांच कराई जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जायेगी।


Popular posts from this blog

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

गेहूं की उपज के आंकलन को क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी