जनपद में बिना पास किसी को न दिया जाय प्रवेश- एसपी विक्रांत वीर

उन्नाव। कोविड-19 महामारी के अन्तर्गत जनपद में लागू लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने लॉकडाउन की हकीकत को परखने के लिये एवं बाहरी व्यक्तियों का अनावश्यक जनपद में प्रवेश न हो सके, इसके तहत जाजमऊ पुल एवं शुक्लागंजपुल पर बनाये गये बैरियर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए पुलिसअधीक्षक ने कहा किसी भी व्यक्ति की गहनता से जांच करने के उपरान्त ही उसे नियमानुसार जनपद सीमा में प्रवेश करने‍ दिया जाये। जिनका पास बना है उनके पास भी चेक कर लिये जायें। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक सड़कों पर चहल कदमी करता पाया जाये तो उसके विरूद्ध सुसंगत धारा में कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने शुक्लागंज भ्रमण के दौरान ओम प्रकाश ज्वाला देवी इण्टर कालेज के गेट पर घुमन्तु एवं जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरित किया। भ्रमण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट चन्दन पटेल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गंगा घाट, उप निरीक्षक संजीव कुमार यादव सहित अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

गेहूं की उपज के आंकलन को क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी