अजगैन पुलिस ने बरामद की अवैध शराब, एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

उन्नाव। कोरोना संक्रमण के चलते जब सूबे में लाॅक डाउन जारी है। इस दौरान जहां आम लोगों को दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं के लिए परेशनी का सामना करना पड़ता है। ऐसे समय मे शराब माफिया धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री कर रहे है।

जिले की अजगैन पुलिस ने अवैध शराब कारोबार का खुलासा करते हुये रविवार सायं थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाबगंज कस्बे में एक गुमटी के पास बने घर से अनाधिकृत तरीके से बेची जा रही लगभग एक सैकड़ा से अधिक बियर एवं अंग्रेजी शराब 18 अद्धी 8 पीएम की बोतलेंबरामद किया है। वही पुलिस ने शराब की बिक्री कर रहे एक युवक को भी मौके से गिरफतार किया है।

अजगैन कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि पुलिस ने नवाबगंज कस्बे में मुखबिर की सूचना पर छापा मार कर 5 पेटी बियर किंगफिशर और 18 अद्धी 8 पीएम शराब की बोतले बरामद की है। उन्होंने बताया मौके से शांति स्वरूप दीक्षित पुत्र स्व0 प्रेम शंकर दीक्षित को अंगेजी शराब के साथ गिरफतार किया गया है।

Popular posts from this blog

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

गेहूं की उपज के आंकलन को क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी