शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

औरास। प्राथमिक विद्यालयों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था  के उद्देश्य से ब्लाक सभागार में शैक्षिक उन्न्यन संगोष्ठी एवं समीक्षा बैठक आहूत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत बीएसए ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप  प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर  बैठक में उपस्थित शिक्षिक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए  बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है। इसकी गरिमा बनाये रखना हम सब का मूल कर्तव्य है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए आप लोगो को उनके माता पिता को जागरूक करके बताना होगा कि आप घर में अपने बच्चों का बैग जरूर चेक करे कि शिक्षक ने क्या पढ़ाया है। शिकायत पर हमें कोई दिक्कत नही होनी चाहिए शिकायतों से सुधार होता है। शिक्षक अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो जाय हम अपना पावर प्रयोग नही करेंगे। बच्चे हमेशा स्कूल आने के लिए तैयार रहते है विद्यालय खुलने से आधे घंटे  पहले शिक्षक विद्यालय पहुँच कर समय से क्लास प्रारंभ करे। जिससे बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत होगी। उन्होंने कहा कि शारीरिक आर्थिक बौद्धिक रूप से कमजोर बच्चों में निखार लाना ही हमारा कर्तव्य होगा। जिसे हर हाल में अपनाना है। शिक्षक प्रसन्न मन से अपने कर्तव्यों के प्रति सजग हो जाये  ऐसी नौबत न आये जिससे किसी को परेशानी हो। शिक्षक कोई गलती न करें आप पर समाज की पैनी नजर है। बी एस ए ने शिक्षकों को आगाह करते हुए कहा कि विद्यालयों में भेजी जाने वाली कंपोजिट ग्रांट की सामग्री किसी के दबाव में शिक्षक न खरीदे। अच्छी क्वालटी की सामग्री विद्यालय में लाई जाय। विद्यालय में चाक डस्टर उपलब्ध हो। इस अक्सर पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष शशांक भूषण तिवारी जिला कोषाध्यक्ष संजीव संख्वार ने बी एस ए को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान जिला कोषाध्यक्ष संजीव संखवार, ब्लाक शिक्षक अध्यक्ष शशांक भूषण तिवारी, ओम प्रकाश शर्मा, प्रेमशंकर द्विवेदी, राकेश बघेल ,  उमेश चन्द्र, रीता कुशवाहा, मयंक, आशुतोष मिश्रा अंशुमान शर्मा, मोहम्मद कादिर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।


Popular posts from this blog

दबंगो की पिटाई से अधेड़ घायल, पीड़ित के पुत्रों ने पुलिस को दी तहरीर

गेहूं की उपज के आंकलन को क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी